0

Poco C75 बजट स्मार्टफोन 25 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कंपनी और स्पेसिफिकेशन्स का किया गया खुलासा

Poco C75 अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा, Xiaomi सब-ब्रांड ने मंगलवार को X पर इसकी पुष्टि की। पोको ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें नए C-सीरीज फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत का भी खुलासा कर दिया है। इसके 50-मेगापिक्सल डुअल कैमरा यूनिट और 5,160mAh बैटरी के साथ आने की पुष्टि की गई है। Poco C75 के Redmi 14C के रीब्रांड के रूप में आने की उम्मीद है। यह दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा।
 

Poco C75 launch date

Poco C75 25 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इसमें 6.88-इंच डिस्प्ले और 5,160mAh बैटरी शामिल होने की पुष्टि की गई है। फोन 50-मेगापिक्सल के मेन रियर सेंसर से लैस डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा।
 
पोस्ट के अनुसार, Poco C75 का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 109 अमेरिकी डॉलर (लगभग 9,100 रुपये) होने की पुष्टि की गई है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 129 अमेरिकी डॉलर (लगभग 10,000 रुपये) होगी। जैसा कि बताया गया है, हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में आएगा। इसमें एक गोलाकार शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो Redmi 14C के डिजाइन जैसा होगा।

उम्मीद है कि Poco C75 में Redmi 14C के समान हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन होंगे, जो अगस्त में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के साथ लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत CZK 2,999 (लगभग 11,100 रुपये) थी। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है।

Redmi 14C की तरह, Poco C75 को MediaTek Helio G85 SoC के साथ आने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है। हैंडसेट 18W चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। वहीं, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हो सकता है।

Source link
#Poco #C75 #बजट #समरटफन #अकटबर #क #हग #लनच #कपन #और #सपसफकशनस #क #कय #गय #खलस
2024-10-22 15:30:58
[source_url_encoded