0

Poco F7 सीरीज की लॉन्च डेट लीक, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ इस दिन देगी दस्तक!

Poco की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है जो कि Poco F7 के नाम से लॉन्च होगी। इस सीरीज के लॉन्च को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कंपनी इसे मार्च के अंत में लॉन्च कर सकती है। यह एक ग्लोबल रिलीज होगा। अब इन्हीं कयासों के बीच एक ऑनलाइन पोस्ट में सीरीज से संबंधित एक पोस्टर नजर आया है जिसमें इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि होने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल। 

Poco F7 सीरीज की लॉन्च डेट कथित रूप से कंफर्म हो गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज का एक पोस्टर ऑनलाइन लीक हो गया है। सीरीज में तीन मॉडल उतारे जा सकते हैं जिनमें Poco F7, Poco F7 Pro, और Poco F7 Ultra शामिल होंगे। सीरीज 27 मार्च को लॉन्च होगी। हालांकि पहले इस सीरीज में Poco F7 Pro, और Poco F7 Ultra मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। जबकि Poco F7 दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। 

Poco F7 Ultra फोन को Redmi K80 Pro का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। फोन में 6.67 इंच का OLED पैनल देखने को मिल सकता है जिसमें 2K रिजॉल्यूशन होगा। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट आ सकता है। डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 5300mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 

इस बीच Poco F7 Ultra फोन को Geekbench बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। यहां पर फोन के सिंगलकोर, और मल्टीकोर टेस्ट स्कोर का पता चलता है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया गया है। इसमें 16 जीबी रैम दी गई है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाला है। सिंगल कोर टेस्ट में फोन ने 2300 पॉइंट्स का स्कोर किया है। जबकि मल्टीकोर टेस्ट में डिवाइस ने 8150 पॉइंट्स का स्कोर किया है।  

Redmi की ओर से अपकमिंग Redmi Turbo 4 Pro को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि बाद में यही डिवाइस भारत में Poco F7 के रूप में लॉन्च होगा। यहां पर कयास यह भी है कि भारत में सिर्फ Poco F7 ही रिलीज किया जाएगा। प्रो और अल्ट्रा मॉडल मार्केट से नदारद रह सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Poco #सरज #क #लनच #डट #लक #120W #फसट #चरजग #क #सथ #इस #दन #दग #दसतक
2025-03-13 06:50:01
[source_url_encoded