Poco की अपकमिंग Poco F7 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च से पहले सीरीज को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। जाने माने टिप्स्टर योगेश बरार ने कहा है कि भारतीय यूजर्स को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra जैसे मॉडल्स से वंचित रहना पड़ सकता है। यानी कि कंपनी भारत में इन मॉडल्स का लॉन्च शायद नहीं करेगी। अगर लीक सच साबित होता है तो सीरीज का बेस मॉडल Poco F7 ही भारत में देखने को मिलेगा।
Getting this recurring question, will POCO F7 Pro & F7 Ultra launch in India.
Not this year atleast..
But POCO is getting ambitious (hope this hint is enough)..
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) January 25, 2025
Poco F7 को पहले ही भारतीय सर्टीफिकेशन BIS में देखा जा चुका है। इसके अलावा यह फोन सिंगापुर के IMDA सर्टीफिकेशन में भी नजर आ चुका है। फोन को Redmi Turbo 4 का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। Pro और Ultra मॉडल्स हालांकि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे।
Poco F7 Pro को IMEI, IMDA, TDRA, EMVCo, और SDPPI जैसे सर्टीफिकेशन मिल चुके हैं। वहीं, Poco F7 Ultra भी IMEI, SDPPI, IMDA, और अन्य सर्टीफिकेशंस में नजर आ चुका है। इन सभी बिंदुओं से साबित होता है कि ये दोनों डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में आएंगे। भारत में इनके लॉन्च को रोकने के पीछे कंपनी के कई कारण हो सकते हैं। यह कंज्यूमर रिसेप्शन और प्राइसिंग जैसे फैक्टर भी अहम माने जाते हैं।
संभावित रूप से Poco F7 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले आ सकता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसमें 4nm Dimensity 8400 Ultra चिप के साथ 12 जीबी रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 6550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ मिल सकती है।
Source link
#Poco #Pro #और #Ultra #भरत #म #नह #हग #लनच #जन #वजह
2025-01-26 11:32:09
[source_url_encoded