Poco M6 Plus को पिछले साल अगस्त में 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6GB + 128GB वेरिएंट मिलता है। इसका एक 8GB + 128GB वेरिएंट भी है, जिसका लॉन्च प्राइस 14,999 रुपये था। हालांकि, अब स्मार्टफोन को Flipkart पर डिस्काउंटेड कीमत बेचा जा रहा है। इसके बेस वेरिएंट को 10,999 रुपये और टॉप-एंड कॉन्फिगरेशन को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
कीमत में छूट के साथ यदि ग्राहक इसे खरीदने के लिए किसी भी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 750 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। इसके बाद फोन की इफेक्टिव कीमत क्रमश: 10,249 रुपये और 11,249 रुपये हो जाती है। फोन को मिस्टी लेवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइड ब्लैक कलर्स में बेचा जा रहा है। इसे 387 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Poco M6 Plus 5G specifications, features
Poco M6 Plus 5G में 6.79 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोटेक्शन के तौर पर डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास भी लगाया गया है। Poco M6 Plus 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन सेंसर 108MP है और सेकंडरी कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। मेन सेंसर 3x इन-सेंसर जूम ऑफर करता है। फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco M6 Plus 5G में Snapdragon 4 Gen 2AE प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Source link
#Poco #क #हजर #स #अधक #डसकउट #पर #खरदन #क #मक #लमटड #टइम #क #लए #यह #लइव #ह #ऑफर
2025-02-10 17:00:41
[source_url_encoded