Poco M7 5G Specifications
Poco M7 5G का लॉन्च 3 मार्च के लिए निर्धारित किया गया है। यह फोन कंपनी Flipkart के माध्यम से लॉन्च करेगी जिसके लिए लैंडिंग पेज भी लाइव है। Poco M7 5G के स्पेसिफिकेशंस यहां सामने आ गए हैं। Poco M7 5G में 6.88 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। आंखों की सुरक्षा के लिए यह TUV सर्टिफिकेशन से लैस होगा।
इसके अलावा फोन में डस्ट और वाटर प्रूफ फीचर भी दिया गया है। धूल और पानी में यह आसानी से खराब न हो, इसके लिए डिवाइस को IP52 रेट किया गया है। Poco M7 5G में 50MP का मेन कैमरा होगा जो कि Sony IMX852 सेंसर से लैस होगा। यह 1080p वीडियो 30fps पर शूट कर सकेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा बताया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो पोको इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देने जा रही है। जिसके साथ में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिलेगी। फोन में बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5160mAh की होगी। साथ में रिटेल बॉक्स के अंदर 33W का चार्जर भी मिलेगा। फोन में Android 14 देखने को मिल सकता है जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
Poco M7 5G Price in India
Poco M7 5G भारत में एक बजट फ्रेंडली फोन के रूप में पेश किया जाएगा। कंपनी ने कीमत की पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन संकेत दिया है कि इसकी कीमत Rs 10 हजार के आसपास रहेगी। फोन को कंपनी सैटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन और ऑशन ब्लू कलर्स में पेश करने जा रही है। यह खरीद के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart पर भी उपलब्ध होगा।
Source link
#Poco #फन #6GB #रम #5160mAh #बटर #50MP #कमर #क #सथ #हजर #स #कम #म #हग #लनच
2025-02-28 15:37:24
[source_url_encoded