Poco X7 Design
ऐसा लग रहा है कि Poco X7 का डिजाइन Redmi Note 14 Pro के समान है, जिसके रियर में तीन कैमरे हैं। स्मार्टफोन Note 14 Pro की तरह ही हरे, सिल्वर और ब्लैक/येलो कलर्स में नजर आया है और इसकी स्क्रीन के दोनों तरफ कर्व्स हैं।
Poco X7 Pro Design
Poco X7 Pro का लुक ड्यूल टोन बैक और दो कैमरा मॉड्यूल के साथ अलग है। फोन में एक फ्लैट फ्रेम और स्क्रीन भी दी गई है। X7 Pro को ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक/येलो कलर में देखा गया है। ये दोनों पोको स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 के साथ लॉन्च होने की भी उम्मीद है। हालांकि, इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Redmi Note 14 सीरीज जैसी समानताएं देखने की उम्मीद की जा सकती है।
Poco X7 सीरीज में X7 Neo के साथ एक तीसरे मॉडल के बारे में भी पता चला है जो हाल ही में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7025 के साथ गीकबेंच लिस्टिंग में नजर आया था। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि क्या सभी तीनों X7 सीरीज फोन एक साथ लॉन्च होंगे या नहीं।
Redmi Note 14 Pro Specifications
Redmi Note 14 Pro में 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,220×2,712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। Note 14 Pro में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 Ultra 4nm प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS इंटरफेस पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Note 14 Pro के रियर में f/1.5 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा है। Note 14 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।
Source link
#Poco #Pro #क #लनच #स #पहल #हआ #खलस #जन #सबकछ
2024-12-13 15:17:48
[source_url_encoded