बुरहानपुर में डाकघर और एलआईसी ग्राहकों से 20 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने दंपती विनोद और संगीता मालवीय को गिरफ्तार किया। पासबुक में फर्जी एंट्री और हस्ताक्षर से धन हड़पने का आरोप है। मामले में 80 से अधिक पीड़ित और गबन की राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 20 Jan 2025 04:38:27 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 12:31:01 AM (IST)
HighLights
- डाकघर और एलआईसी ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी।
- फर्जी पासबुक एंट्री और हस्ताक्षर लेकर रकम हड़पी।
- नवंबर 2024 से फरार था दंपति, 20 लाख की पुष्टि।
नईदुनिया प्रतिनिध, बुरहानपुर। डाकघर की विभिन्न जमा योजनाओं के ग्राहकों और एलआइसी के पालिसी धारकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपित दंपती को गणपति थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपित विनोद मालवीय और उसकी पत्नी संगीता को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस दोनों की रिमांड लेने का प्रयास कर रही है, जिससे पूरे मामले का राजफाश किया जा सके। पुलिस के अनुसार आरोपित डाकघर के ग्राहकों की पासबुक में फर्जी इंट्री कर किस्त की राशि हड़प जाते थे।
एफडी में धोखाधड़ी
एफडी की समयावधि पूर्ण होने पर धोखे से ग्राहक के हस्ताक्षर लेकर उसे दोबारा फिक्स करने की बात कह कर वह राशि भी हड़प जाते थे। इसी तरह एलआइसी के ग्राहकों से भी छल करके बड़ी राशि हड़पी गई है।
आरोपितों के खिलाफ धारा 61 (2), 316 (5), 318 (4), व 3,5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस गबन कांड में डाकघर का कोई कर्मचारी शामिल था अथवा नहीं।
नवंबर में शिकायत होने के बाद से थे फरार
गणपति थाने के एएसआइ सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपित दंपती के खिलाफ 13 नवंबर 2024 को लालू पुत्र भीका सांवले निवासी आलमगंज ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने खुद के चार लाख रुपये गबन होने की बात कही थी। इसके बाद सात अन्य लोगों ने शिकायत देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
20 लाख रुपये की धोखाधड़ी
इन आठ मामलों में धोखाधड़ी की राशि करीब 20 लाख रुपये सामने आई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मालवीय दंपती का शिकार बनने वालों की संख्या अस्सी से ज्यादा हो सकती है। साथ ही धोखाधड़ी की राशि एक करोड़ के पार पहुंच सकती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fburhanpur-fraud-of-lakhs-from-post-office-and-lic-customers-in-burhanpur-used-to-grab-fd-amount-fraudulently-8377440
#Post #Office #और #LIC #गरहक #स #लख #क #धखधड #धख #स #हडप #लत #थ #क #रकम