0

Prague Masters: प्रज्ञानानंदा की लगातार दूसरी जीत, जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया

Prague Masters: प्रज्ञानानंदा की लगातार दूसरी जीत, जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया

Last Updated:

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया और अब प्राग मास्टर्स शतरंज के चौथे दौर के बाद वह तीन अंक लेकर अराविंद चिदंबरम के साथ शीर्ष पर है.

प्रज्ञानानंदा की लगातार दूसरी जीत.

नई दिल्ली. ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया और अब प्राग मास्टर्स शतरंज के चौथे दौर के बाद वह तीन अंक लेकर अराविंद चिदंबरम के साथ शीर्ष पर है. अराविंद ने अमेरिका के सैम शांकलैंड के साथ ड्रॉ खेला जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के वेइ यि ने स्थानीय खिलाड़ी डेविड नवारा को हराया.

नीदरलैंड के अनीश गिरि ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला. उनकी बाजी तुर्किये के गुरेल एडिज के साथ बराबरी पर रही. चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर एंगुयेन थाइ देइ वान ने वियतनाम के कुआंग लेइम ली से ड्रॉ खेला. शांकलैंड, केमेर, गिरि और ली संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं.

प्रज्ञानानंदा का सामना अगले दौर में अराविंद से होगा जिसमें वह सफेद मोहरों से खेलेंगे. चैलेंजर वर्ग में दिव्या देशमुख ने चीन की मा कुन से ड्रॉ खेला और अब चार मुकाबलों के बाद उनके डेढ अंक हैं. बता दें कि इससे पहले आर प्रज्ञानानंदा ने डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज खिताब जीता था. पहली बार किसी भारतीय ने यह खिताब जीता था.

homesports

प्रज्ञानानंदा की लगातार दूसरी जीत, जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया

[full content]

Source link
#Prague #Masters #परजञननद #क #लगतर #दसर #जत #जरमन #क #वसट #कमर #क #हरय