0

Property Price Hike: इंदौर में अगले हफ्ते से महंगी हो सकती है प्रॉपर्टी, 580 लोकेशन पर बढ़ेंगे दाम | Property Price Hike New guidelines will be implemented in Indore from next week prices will increase at 580 locations

580 लोकेशन पर प्रॉपर्टी होगी महंगी

इंदौर जिले की 580 लोकेशन पर प्रॉपर्टी की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। यहां 5 से 261 फीसदी तक कीमत बढ़ाने की तैयारी है। 105 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में शामिल किया गया है। बीते महीने कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई में गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया था और फिर इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

MP BJP: कौन होगा एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ? ये हैं मजबूत दावेदार..

इन जगहों पर बढ़ेंगे दाम

जिन लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है उनमें अधिकतर बाहरी क्षेत्र की कॉलोनियां हैं इसके साथ ही बायपास, कनाड़िया रोड, सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर कई कॉलोनियां है। स्कीम नंबर 114, 78, रेडीमेट मार्केट, मुरादपुरा सांवेर, गोल्फ ग्रीन कनाड़िया, सोनवाय बिचौली हप्सी, समृद्धि पार्क महालक्ष्मी नगर सेक्टर ए व आर इंदौर, सेरेनेटी प्यूमार्थ सांवेर, कनवासा देपालपुर, द मैनिसयों खजराना, स्टेशन रोड राऊ, आईटी सिटी छोटा बांडगंगा, श्री कृष्णकुंज इंदौर, गांव बिराम-महू आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी बीजेपी में मची अंदरूनी खींचतान चरम पर ! पूर्व मंत्री ने मंच से इशारों में खोल दिया मोर्चा

Source link
#Property #Price #Hike #इदर #म #अगल #हफत #स #महग #ह #सकत #ह #परपरट #लकशन #पर #बढग #दम #Property #Price #Hike #guidelines #implemented #Indore #week #prices #increase #locations
https://www.patrika.com/indore-news/property-price-hike-new-guidelines-will-be-implemented-in-indore-from-next-week-prices-will-increase-at-580-locations-19138105