अपने नेता इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शनों ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप चार सुरक्षा कर्मियों और दो पीटीआई समर्थकों की मौत हो गई।
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 01:18:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 01:18:24 PM (IST)
HighLights
- पीटीआई ने कहा कि उनकी रैली के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला किया।
- सुरक्षा बलों की कार्रवाई क्रूर, फासीवादी सैन्य शासन के तहत किया गया नरसंहार है।
- पीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की आड़ में सुरक्षाकर्मियों पर हमले अस्वीकार्य हैं।
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पाकिस्तानी बलों की कार्रवाई को “क्रूर, फासीवादी सैन्य शासन के तहत किया गया नरसंहार” है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद में उनकी रैली के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला किया।
एक्स पर एक पोस्ट में पीटीआई ने कहा, “पीएमएलएन की अवैध सरकार के नेतृत्व वाले क्रूर, फासीवादी सैन्य शासन के तहत पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने नरसंहार किया है। राष्ट्र खून में डूब रहा है।” सशस्त्र सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद में शांतिपूर्ण पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर एक हिंसक हमला किया, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को मारने के इरादे से गोलियां चलाई गईं।
कई नागरिकों की हत्या के लिए स्नाइपर्स का भी इस्तेमाल किया गया। पीटीआई ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
अनगिनत मौतों और घायलों के साथ मारे गए निर्दोष लोगों पर “विजय” की घोषणा पाकिस्तान की सरकार की अमानवीयता का पर्याप्त सबूत है। पाकिस्तान में इस अत्याचार, लोकतंत्र और मानवता के क्षरण की दुनिया को निंदा करनी चाहिए।
हिंसक हो गया था विरोध प्रदर्शन
पीटीआई ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस क्रूर कार्रवाई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शनों के दौरान कार्यकर्ता अपने नेता इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे।
उनका काफिला मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गया था। तभी विरोध प्रदर्शन ने एक हिंसक मोड़ ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप चार सुरक्षा कर्मियों और दो पीटीआई समर्थकों की मौत हो गई। इस्लामाबाद के डी-चौक पहुंचने पर पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।
पीएम शहबाज ने की प्रदर्शनकारियों की निंदा
इसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शनकारियों के द्वारा रेंजर्स और पुलिस अधिकारियों पर हमले को गलत ठहराया।
इसके साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल पहचान करने और उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करने का आह्वान किया। एआरवाई न्यूज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हमले में घायल रेंजर्स और पुलिस अधिकारियों को उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराने को कहा है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की आड़ में कानून का पालन कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमले अस्वीकार्य हैं। वहीं, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने झड़प में कम से कम चार सुरक्षा कर्मियों की मौत की सूचना दी।
Source link
#PTI #न #क #रल #क #दरन #रजय #परयजत #हस #क #नद #इमरन #खन #क #रहई #क #मग #कर #रह #ह #परदरशनकर
https://www.naidunia.com/world-imran-khan-political-party-pti-condemns-state-sponsored-violence-during-pakistan-rally-8369453