Pushpa 2: The Rule की एडवांस बुकिंग ट्रेड पंडितों को चौंका रही है। अब तक बिके गए टिकटों की संख्या कह रही है कि फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज दर्शकों में है। Sacnilk के अनुसार, खबर लिखे जाने तक फिल्म के 353908 टिकट बिक चुके थे। यानी लगभग 3.6 लाख टिकट अब तक बिक चुके हैं। भारत में फिल्म एडवांस बुकिंग के माध्यम से अब तक 10.6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
Pushpa 2 का इंतजार सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी बेसब्री से किया जा रहा है। यानी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है। फिल्म की Hindi 2D की बिक्री Telugu 2D से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बाहुबली-2 का रिकार्ड भी तोड़ देगी जिसकी 6.5 लाख टिकटें 2017 में बिकी थीं। फिल्म की रिलीज में अभी कई दिन बाकी हैं। और जिस तरह से इस फिल्म के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग हो रही है यह कई पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है।
पुष्पा 2 फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाका करने के मूड में लग रही है। फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज किया गया था जो रिलीज होते ही दर्शकों के मन पर छा गया था। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Pushpa #Advance #Booking #Day #Pushpa #क #रलज #स #पहल #रकरड #लख #पहच #टकट #बकर #कमए #इतन #करड
2024-12-01 09:53:15
[source_url_encoded