0

Pushpa 2: The Rule मूवी चलाने की तैयारी थी, इसके पहले ही इंदौर में सील हो गई टॉकीज

इंदौर के सबसे पुराने टॉकीज में शुमार कस्तूर सिनेमा को नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सील कर दिया। सिनेमा के संचालक यहां अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा- 2 (Pushpa 2: The Rule ) चलाने की तैयारी कर चुके थे। दरअसल टॉकीज का भवन बहुत ही जर्जर हालत में है, इसकी दीवारें बहुत कमजोर हो चुकी थीं और फायर सेफ्टी का भी कोई इंतजाम नहीं था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 06:30:00 AM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 06:30:39 AM (IST)

पुष्पा 2 को देखने भीड़ पहुंचती इसके पहले ही नगर निगम ने जर्जर टॉकीज को सील कर दिया।

HighLights

  1. जर्जर सिनेमा हॉल में चलने वाला था पुष्पा 2 का शो।
  2. देखने वालों की भीड़ आने से पहले ही टॉकीज सील।
  3. पिछले दिनों मिली थी यहां छज्जा गिरने की शिकायत।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कस्तूर सिनेमा में गुरुवार से पुष्पा-2 चलाई जाना थी। सिनेमा संचालक ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन शो शुरू होता इसके पहले ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कस्तूर सिनेमा भवन सील कर दिया।

सिनेमा का भवन अत्यंत जर्जर होकर जीर्णशीर्ण हालत में है। नगर निगम की टीम ने पिछले दिनों इसकी जांच की थी। पता चला था कि भवन में फायर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। दीवारें अत्यंत कमजोर हैं और छत का प्लास्टर जगह-जगह उखड़ चुका है।

नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी किया था

छत और कालम के सरिए तक दिख रहे हैं। नगर निगम ने कई बार इस संबंध में नोटिस जारी किए लेकिन सिनेमा संचालक छोटा-मोटा रिपेयरिंग करवाकर इसका संचालन जारी रखे हुए थे। नगर निगम की टीम गुरुवार सुबह जोन 2 के वार्ड 70 के अंतर्गत लाबरिया भेरू धार रोड स्थित कस्तूर सिनेमा पहुंची।

naidunia_image

सिनेमा देखने आने वालों को खतरा

भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह भवन अत्यंत जीर्णशीर्ण स्थिति में है। चूंकि इस भवन में सिनेमा चलता है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां जमा होते हैं। भवन के संबंध में मालिक को नोटिस जारी किए गए थे। नगर निगम की टीम ने भी अपने निरीक्षण में कई अनिमितताएं पाई थीं।

छज्जा गिरने की शिकायत भी मिली थी

भवन स्वामी ने सिनेमा अधिनियम 1952, और भवन निर्माण सहिंता 2016 के प्रविधानों के तहत स्ट्रक्चर रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की थी। पिछले दिनों इस भवन का छज्जा गिरने की शिकायत भी मिली थी। अनियमितताएं होन के बावजूद यहां सिनेमा संचालित किया जा रहा था। भवन स्वामी द्वारा आवश्यक मरम्मत काम भी नहीं करवाए जा रहे थे।

naidunia_image

पुष्पा-2 को देखने भीड़ जुटने के आसार थे

गुरुवार से यहां पुष्पा-2 का शो चलाया जाना था। इसके चलते भारी भीड़ जुटने के आसार थे। ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका भी थी। निगम की रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने भवन को सील करने के आदेश दिए थे।

गुरुवार सुबह ही टॉकीज को सील कर दिया

इसी तारतम्य में निगम की टीम अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में गुरुवार सुबह कस्तूर सिनेमा पहुंची और इसे सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी अग्रवाल, भवन निरीक्षक अतिक खान, सहायक राजस्व अधिकारी अभिषेक मालवीय भी मौजूद थे।

Source link
#Pushpa #Rule #मव #चलन #क #तयर #थ #इसक #पहल #ह #इदर #म #सल #ह #गई #टकज
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-pushpa-2-the-rule-movies-was-set-to-be-released-but-before-that-talkies-in-indore-were-sealed-8371413