जबलपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा की।
राहुल गांधी खुलेआम गुंडागर्दी करेंगे और उन पर कोई मामला दर्ज होता है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। क्या वह संविधान से ऊपर हैं। संविधान जेब में रखकर घूमने से कोई संविधान का मालिक नहीं बन जाता संविधान सबके लिए एक बराबर है और यदि राहुल गांधी पर
.
यह कहना है मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का। वे जबलपुर में शनिवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि संविधान के नाम पर राजनीति करना और उसको मानना दोनों बातों में बहुत फर्क है।
बाबा साहब को वह स्थान दिया जिसके वह हकदार थे
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा देश की पहली पार्टी है जिसने बाबा साहब को वह स्थान दिया है जिसके वे हकदार थे। देश के गृहमंत्री अमित शाह के मन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए बहुत ज्यादा श्रद्धा है, जबकि कांग्रेस ने तो बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव में हरवाने का काम किया था।
नेहरू जी ने उनके खिलाफ टिप्पणियां भी की थीं और कांग्रेस शासन काल में उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला। डॉ बीआर अंबेडकर को सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार कार्य किया गया और डॉक्टर बीआर अंबेडकर से जुड़े सभी स्थानों को विकसित किया है।
#PWD #मतर #बलकय #रहल #गध #सवधन #स #ऊपर #ह #कह #सवधन #जब #म #रखकर #घमन #स #कई #सवधन #क #मलक #नह #बन #जत #Jabalpur #News
#PWD #मतर #बलकय #रहल #गध #सवधन #स #ऊपर #ह #कह #सवधन #जब #म #रखकर #घमन #स #कई #सवधन #क #मलक #नह #बन #जत #Jabalpur #News
Source link