0

Qatar Open: इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में पहुंची, येलेना ओस्टापेंको से होगा सामना

Qatar Open: इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में पहुंची, येलेना ओस्टापेंको से होगा सामना

Last Updated:

तीन बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एलेना रयबाकिना को 6-2, 7-5 से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में पहुंची.

नई दिल्ली. तीन बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एलेना रयबाकिना को 6-2, 7-5 से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में जगह बनाने के लिए स्वियातेक का सामना येलेना ओस्टापेंको (Jelena ostapenko) से होगा, जिन्होंने ओन्स जाबेउर को 6-2, 6-2 से हराया.

रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1, 6-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा. विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद रूसी खिलाड़ी ने इस सप्ताह के शुरू में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को हराया था.

सेमीफाइनल में अलेक्जेंड्रोवा का मुकाबला एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से होगा जिन्होंने यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक को 4-6, 7-5, 6-4 से पराजित किया. बता दें कि हाल में ही पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार किया था. इगा स्वियातेक महिला टेनिस रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी है

homesports

इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में पहुंची, येलेना ओस्टापेंको से होगा सामना

[full content]

Source link
#Qatar #Open #इग #सवयतक #समफइनल #म #पहच #यलन #ओसटपक #स #हग #समन