What is Radiation Fog
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, इस प्रकार का कोहरा रात में बनता है जब जमीन पर तापमान ठंडा होता है, हवा की स्पीड कम होती है और उसमें पर्याप्त नमी होती है। यह कोहरा गंगा के मैदानी इलाकों से लेकर घाटियों तक को अपनी चपेट में लेता है।
इस तरह के कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था पर सबसे ज्यादा असर होता है। हाल के दिनों में कोहरे के कारण विमान सेवाओं से लेकर रेल यातायात और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोहरे में दुघर्टना होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में भारत में कोहरे के कारण 14 हजार से ज्यादा मौतें रोड एक्सीडेंट में हुई जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए। बारिश नहीं होने के कारण इस साल उत्तर भारत में लोग सूखी ठंड का सामना कर रहे हैं।
नासा के टेरा सैटेलाइट पर लगे MODIS (मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर) ने 15 जनवरी 2024 की सुबह यह इमेज ली। इसमें पाकिस्तान के इस्लामाबाद से लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका तक घना कोहरा छाया हुआ था।
कुछ जगह कोहरे की चादर हल्की नजर आती है जो इस बात का संकेत है कि ये दिल्ली, आगरा, मेरठ और रोहतक के इलाके हैं। नासा ने इन्हें हीट आइलैंड कहा है।
Source link
#Radiation #Fog #कय #ह #Pakistan #स #दलल #और #बगल #तक #यह #कस #कहर #Nasa #क #सटलइट #इमज #स #समझए
2024-01-22 13:59:42
[source_url_encoded