0

Raptee T30: फुल चार्ज में 200 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, Rs 1 हजार में करें बुक

चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप, Raptee.HV ने अपना पहला प्रोडक्ट, Raptee T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया है। इसे चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ई-मोटरसाइकिल को 250cc से 300cc इंजन वाली मोटरसाइकिल के साथ कंपेयर कर रही है। Raptee T30 में 200 km की IDC रेंज मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो CCS2 चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।
 

Raptee T30 price in India

Raptee T30 को भारत में 2.39 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आर्क्टिक व्हाइट, मर्करी ग्रे, होराइजन रेड और एक्लिप्स ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

कंपनी की योजना जनवरी से चेन्नई और बेंगलुरु में फेज्ड तरीके से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सेल शुरू करने की है। इसके अलावा, कंपनी शुरुआत में पहले वर्ष के दौरान मेट्रो शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है। Raptee T30 को कंपनी द्वारा शुरू किए गए एक्सपीरिएंस सेंटर्स आजमाया जा सकता है। इसके अलावा, Raptee.HV चेन्नई में मुख्यालय में एक फैक्ट्री-इंटिग्रेटेड एक्सपीरिएंस सेंटर “Tech Store.HV” लेकर आया है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को फैक्ट्री टूर कराना और यह दिखान है कि Raptee की मोटरसाइकिल असल में कैसे चलती हैं।
 

Raptee T30 specifications

Raptee T30 ई-बाइक 200 किलोमीटर की IDC रेंज देने का दावा करती है, जबकि कहा गया है कि इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 150 किलोमीटर है। मोटरसाइकिल IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें बहुत फास्ट चार्जिंग मिलने का भी दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि Raptee T30 अपनी CCS2 चार्जिंग क्षमताओं के चलते स्टैंडर्डाइज्ड AC/DC चार्जर का यूज करके चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी आठ साल या 80,000 किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी भी दे रही है।

Raptee T30 में LED DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिलती हैं। आगे और पीछे, दोनों हिस्सों पर डिस्क ब्रेक शामिल किए गए हैं। इसमें ऑटोमोटिव-ग्रेड Linux प्लेटफॉर्म पर आधारित कस्टम-निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

Source link
#Raptee #T30 #फल #चरज #म #कम #रज #वल #इलकटरक #मटरसइकल #भरत #म #हई #लनच #हजर #म #कर #बक
https://hindi.gadgets360.com/electric-vehicle/raptee-t30-electric-motorcycle-price-in-india-rs-2-39-lakh-launched-book-1000-inr-200-km-idc-range-specifications-news-6797093