दो दिन पहले मुस्लिम समाज के तीन बच्चों के साथ मारपीट कर जय श्री राम के नारे लगवाने का वीडियो वायरल हुआ था। बच्चों को लेकर उनके स्वजन ने माणक चौक थाने पहुंचकर रिपोर्ट कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर वीडियो में मारपीट करते दिख रहे 16 साल के लड़के को हिरासत में लिया था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 08 Dec 2024 12:58:06 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2024 06:46:24 PM (IST)
नईदुनिया, रतलाम (Ratlam viral video)। मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आए धार्मिक नारे लगवाने का आपत्तिजनक वीडियो पर घमासान जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गया है। वीडियो देखने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर हिंदुत्व के खिलाफ टिप्पणी की है।
इल्तिजा मुफ्ती ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हिंदुत्व एक बीमारी है। आगे लिखा कि यह सब देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे। बीते दिनों रतलाम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से पीटा जा रहा है और जबरन जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
वीडियो बनाने वाला नाबालिग पकड़ा गया
माणकचौक पुलिस ने तीन बच्चों से मारपीट कर उनसे धार्मिक नारे लगवाने के मामले का वीडियो बनाने के आरोपित 15 वर्षीय किशोर को भी हिरासत में लिया। उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे भी बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपितों की खोजबीन शुरू की तथा वीडियो के आधार पर मारपीट व नारे लगवाने वाले 16 वर्षीय किशोर का पता लगाकर उसे छह दिसंबर को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। उससे पूछताछ कर वीडियो बनाने वाले सहआरोपित 15 वर्षीय किशोर की जानकारी मिली। इसके बाद रविवार को किशोर को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
यह है मामला
छह, ग्यारह व 13 वर्षीय बच्चे एक-डेढ़ माह घूमने अमृत सागर बगीचा क्षेत्र गए थे। वे तीनों निर्माणाधीन झूला स्थल के पास बैठे हुए थे। तभी अन्य लड़कों ने आकर उनसे उनके नाम पूछे थे तथा गालीगलोच कर थप्पड़ों व चप्पल से मारपीट की थी।
इस दौरान उन्हें पिटते हुए उनसे जय श्री राम नारे लगवाए गए तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना का वीडियो भी बनाया गया। वे तीनों वहां से वे किसी तरह जान बचाकर भागकर घर चले गए थे। डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामला उजागर हुअा था।
क्या है धार्मिक नारे लगवाने का पूरा मामला
उल्लेखनीय है मुस्लिम समाज के तीन बच्चों के साथ मारपीट कर नारे लगवाने का वीडियो गुरुवार शाम इंटरनेट मीडिया पर फैला था। इसके बाद बच्चों को लेकर उनके स्वजन व समाज के लोग थाने पहुंचे और मारपीट कर नारे लगवाने व वीडियो बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग थी।
पुलिस को 13 वर्षीय बालक ने बताया था कि वह छह व ग्यारह वर्षीय दोस्त के साथ एक-डेढ़ माह पहले घूमने अमृत सागर बगीचा क्षेत्र गए थे। निर्माणाधीन झूला स्थल के पास तीनों बैठे हुए थे। तभी दो व्यक्ति आए और हमसे नाम पूछकर गाली गलौच करते हुए चप्पल से मारपीट करने लगे।
यहां भी क्लिक करें – रतलाम में तीन बच्चों को पीटने का वीडियो वायरल, इनसे लगवाए धार्मिक नारे
मारते-मारते जय श्री राम नारे लगवाए गए व जान से मारने की धमकी दी गई। वे मेरे दोस्तों को उठाकर ले जाने लगे थे। वहां से वे तीनों किसी तरह जान बचाकर भागे और घर चले गए थे। डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था।
नारे वाला वीडियो सामने आने पर स्वजन के साथ रिपोर्ट लिखाने आए हैं। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर वीडियो के आधार पर करीब 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-uproar-in-jk-over-ratlam-video-mehbooba-muftidaughter-made-objectionable-remarks-on-hindutva-8371720
#Ratlam #वल #वडय #पर #तक #मच #घमसन #महबब #मफत #क #बट #न #हदतव #पर #कर #द #आपततजनक #बत