0

Ratlam News: रतलाम SP ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ कसी कमर! 4500 फर्जी मोबाइल नंबर किए ब्लॉक

साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन से फर्जी लिंक भेजकर ठगी के मामलों में वृद्धि हो रही है। पुलिस ने 4500 मोबाइल नंबरों की पहचान कर इन्हें ब्लॉक किया है। एसपी अमित कुमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया और साइबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 07:17:38 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 11:29:19 PM (IST)

साइबर अपराधों को रोकने की कोशिश। (फोटो- मेटा एआई जनरेटेड)

HighLights

  1. हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया।
  2. साइबर सेल टीम की मेहनत से ठगी पर नियंत्रण।
  3. साइबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। साइबर आपराधी मोबाइल फोन से कॉल कर कई तरह की फर्जी लिंक भेजकर और दूसरे तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगी करने वाले फर्जी मोबाइल सिम का यूज करते हैं।

अब पुलिस ने उन मोबाइल फोन नंबरों को ब्लॉक कराने की कार्रवाई शुरू की है, जिनसे ठगी की जा रही है। पुलिस ने 4500 मोबाइल नंबरों की पहचान कर इन्हें ब्लॉक कराया है।

एसपी अमित कुमार ने साइबर फ्राड के मामलों में हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया है। हेल्पलाइन पर या साइबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल से कंप्लेन रजिस्टर कर धोखाधड़ी में यूज होने वाले मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराने और फर्जी बैंक खातों को फ्रिज करने की कार्रवाई की जा रही है।

फोन नंबर किए जा रहे ब्लॉक

  • एसपी अमित कुमार के अनुसार साइबर फ्रॉड करने के लिए अपराधी फर्जी बैंक खाते खुलवाते हैं। फर्जी मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं। मोबाइल नंबर सिम अलग-अलग राज्यों में लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदते हैं।

naidunia_image

  • उनका उपयोग साइबर फ्रॉड करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के मोबाइल नंबरों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कराने की कार्रवाई की जा रही है। फोन नंबर ब्लॉक कराने की कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, आरक्षक राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

साइबर अवेयरनेस सेमिनार कर दी जानकारी

साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने व जागरूकता को लेकर एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड में साइबर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया।

naidunia_image

विद्यार्थियों को बताए बचाव के तरीके

  • सेमिनार में आइपीएस विक्रम अहिरवार ने विद्यार्थियों को फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड की जानकारी देकर बचाव के तरीके बताए।
  • उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर बगैर डरे अपने परिजन, शिक्षक को बताएं और नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करें। फ्रॉड होने की शंका या फ्रॉड होने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर 1930 और रतलाम पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7049127420 पर सूचना दें।
  • इस दौरान विद्यार्थियों ने साइबर अपराधों से बचने, करियर में आगे बढ़ने, यूपीएससी परीक्षा पास करने के संबंध में प्रश्न किए। आइपीएस अहिरवार से प्रश्नों के जवाब देकर उन्हें मार्गदर्शन दिया।
  • साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी ने सोशल मीडिया के उपयोग, मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के डाटा जैसे पासवर्ड, पर्सनल फोटोज या अन्य कोई भी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने के संबंध में समझाइश दी।

ये खबर भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड कर्मचारी से 46 लाख की ठगी

ये रहे मौजूद

सेमिनार में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया, प्रधान आरक्षक गिरीश दुबे, आरक्षक मयंक व्यास, राजपाल पडिहार, रोशन राठौर, प्राचार्य सुभाष कुमावत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fratlam-ratlam-news-gear-up-against-cyber-fraud-ratlam-sp-blocked-4500-fake-mobile-numbers-8376753
#Ratlam #News #रतलम #न #सइबर #फरड #क #खलफ #कस #कमर #फरज #मबइल #नबर #कए #बलक