0

Realme 14 सीरीज के लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस रेंज, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?

Realme 14 सीरीज को लेकर अब लीक्स आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआत में अटकलें लगाई जा रही थीं कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा Realme 14 को छोड़ कर सीधा Realme 15 लाइनअप को पेश किया जा सकता है। हालांकि, पिछले कुछ लीक्स से ऐसा नहीं लगता है। एक नई रिपोर्ट Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज का सुझाव देती है। इनके  Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro के अपग्रेड के रूप में आने की उम्मीद है। Realme 14 सीरीज की कीमत कथित तौर पर मौजूदा 13 सीरीज के मॉडलों के समान हो सकती है।

स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च होंगे। शुरुआत में इन्हें फरवरी में लॉन्च किए जाने की योजना थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ब्रांड ने लॉन्च को जनवरी तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को इस साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था।

इसके अलावा, इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की कीमत उनके पिछले मॉडल्स, यानी कि Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ के समान (30,000 रुपये के आसपास) होगी। यह भी कहा गया है कि ये हैंडसेट मार्केट में Redmi Note 14 Pro सीरीज और Poco X7 Pro को टक्कर देंगे।

Realme 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन अभी तक लीक नहीं हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आएगा।

तुलना के लिए बता दें कि Realme 13 Pro+ को भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, Redmi Note 13 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी।

Source link
#Realme #सरज #क #लनच #स #पहल #लक #हई #परइस #रज #जन #भरत #म #कब #हग #लनच
2024-11-08 13:27:54
[source_url_encoded