0

Realme 14 Pro+ फोन 6000mAh बैटरी, 12GB रैम और कूलिंग सिस्टम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Realme 14 Pro+ को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन गेमिंग के लिए कुछ प्रभावित करने वाले हार्डवेयर के साथ आता है। नए रियलमी फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि Realme 14 Pro+ में नेशनल-लेवल MOBA मोबाइल गेम्स के लिए 120 FPS सपोर्ट मिलेगा। इसमें 6000mm² VC कूलिंग चेंबर दिया गया है, जो तापमान को कंट्रोल करते हुए बेहतर फ्रेम रेट देने का दावा करता है। फोन में 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 

Realme 14 Pro+ price, availability

Realme 14 Pro+ को चीन में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 30,400 रुपये), जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,800 रुपये) है। फोन ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। Realme 14 Pro+ को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया है।
 

Realme 14 Pro+ specifications

Realme 14 Pro+ Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 स्किन पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.8-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले के चारो ओर एक समान 1.6mm बेजल्स हैं। स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 3 SoC के साथ पेश किया गया है, जो 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जुड़ा है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 6000mm² VC कूलिंग चेंबर मिलता है।

कैमरा सिस्टम की बात करें, तो Realme 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX896 मेन सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोर टेलीफोटो लेंस और 16mm 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में फोन में 32-मेगापिक्सल शूटर मिलता है। स्मार्टफोन का कैमरा Realme के HYPERIMAGE+ इमेजिंग सिस्टम से लैस है।

Realme 14 Pro+ में 6000mAh टाइटन बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 24 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि फुल चार्ज में फोन 16.6 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। पानी और धूल से बचाव के लिए इसे IP68 + IP69 रेट किया गया है। इसकी मोटाई 7.99mm है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

Source link
#Realme #Pro #फन #6000mAh #बटर #12GB #रम #और #कलग #ससटम #क #सथ #हआ #लनच #जन #कमत
2025-01-09 09:13:24
[source_url_encoded