0

Realme 14 Pro सीरीज में एक और नया रंग! 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले भी कंफर्म, जानें खास फीचर्स

Realme 14 Pro सीरीज को लेकर काफी चर्चा है जिसमें कंपनी डिजाइन फीचर्स में खासतौर पर ध्यान खींच रही है। हाल ही में रियलमी ने खुलासा किया था कि Realme 14 Pro में ऐसा पैनल होगा जो कलर चेंज करेगा। यह गिरते हुए तापमान के साथ रंग बदलेगा। और जब तापमान बढ़ेगा तो फिर से ओरिजनल कलर में आ जाएगा। अब एक और खास डिजाइन फीचर कंफर्म करते हुए कंपनी डिस्प्ले स्पेक्स का खुलासा भी कर दिया है। 

Realme 14 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ और डिटेल्स सामने आए गए हैं। फोन स्यूडे ग्रे लैदर में आने वाला है। जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली इस सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ मॉडल्स के शामिल होने की बात सामने आ रही है। अब फोन का एक और वेरिएंट स्यूडे ग्रे लैदर (via) के साथ आने वाला है। कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम लुक देने वाला डिजाइन होगा। 
.
Realme 14 Pro सीरीज के ये फोन मात्र 7.5mm मोटाई के साथ बताए जा रहे हैं। फोन एकदम अल्ट्रा स्लिम होंगे। स्यूडे ग्रे वर्जन में टेक्स्चर फिनिशन देखने को मिलेगी। यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंट फीचर के साथ होगा। फोन में IP66, IP68, और IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है। फोन का डिस्प्ले 1.5K AMOLED पैनल के साथ होगा जिसमें कर्व्ड एज होंगे। इसमें 3,840Hz PWM डिमिंग फीचर देखने को मिलेगा। 

Realme 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा आ सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का के मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन में AI बेस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Realme #Pro #सरज #म #एक #और #नय #रग #1.5K #करवड #डसपल #भ #कफरम #जन #खस #फचरस
2024-12-30 05:13:59
[source_url_encoded