realme 14 Pro+ फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिए गए हैं। फोन में 1/1.56 इंच का Sony IMX896 50MP मेन कैमरा सेंसर होगा। यह f/1.88 अपर्चर से लैस होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी देखने को मिलेगा। दूसरे सेंसर के तौर पर 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस फीचर वाला 32MP फ्रंट कैमरा होगा।
खास बात यह बताई गई है कि कंपनी इंडस्ट्री का पहला ट्रिपल रिफ्लेक्शन पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस फोन में लेकर आने वाली है। यह Sony IMX882 50MP सेंसर होगा जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। यह सेंसर 120X सुपर जूम क्षमता के साथ आने वाला है। फोन में MagicGlow Triple Flash सिस्टम होगा। यह पोर्टेबल प्रोफेशनल लाइटिंग सिस्टम है जो बाहर किसी भी तरह के एनवायरमेंट के लिए पर्याप्त रोशनी उपलब्ध करवाता है। लो-लाइट फोटोग्राफी इसमें बेहतर तरीके से की जा सकेगी।
इसके अलावा इसमें AI Ultra Clarity 2.0 तकनीक मौजूद होगी जिससे अल्ट्रा क्लियर इमेज ली जा सकेगी। साथ ही AI HyperRAW Algorithm भी इसमें मिलेगा जो यह लाइट और शेडो को संबंधित रूप से बैलेंस करेगा। इन सब फीचर्स की मदद से फोटो में गजब की डिटेल क्वालिटी मिलने का दावा किया गया है। AI Snap Mode जैसे फीचर्स भी इसमें मिलने वाले हैं जिससे फास्ट मूविंग ऑब्जेक्ट्स को भी सटीकता से कैप्चर किया जा सकेगा।
Realme 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। Realme 14 Pro सीरीज के फोन मात्र 7.5mm मोटाई के साथ बताए जा रहे हैं। फोन एकदम अल्ट्रा स्लिम होंगे। स्यूडे ग्रे वर्जन में टेक्स्चर फिनिशन देखने को मिलेगी। यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंट फीचर के साथ होगा। फोन में IP66, IP68, और IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#realme #Pro #क #कमर #सपसफकशन #कफरम #इन #धस #फचरस #स #हग #लस
2025-01-02 10:22:47
[source_url_encoded