0

Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च

Realme 14 Pro 5G सीरीज Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होगी। सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया गया है। कंपनी लगातार स्मार्टफोन सीरीज को टीज कर रही है। इनमें से Realme 14 Pro+ 5G को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। सीरीज 6,000mAh बैटरी के साथ आएगी। इसके कलर ऑप्शन से भी पर्दा उठा दिया गया है।

Realme के लेटेस्ट टीजर में कंफर्म किया गया है कि Relame 14 Pro 5G सीरीज को Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों में से किस मॉडल को यह चिपसेट मिलेगा, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि Realme 14 Pro 5G को MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC के साथ पेश किया जाएगा।
 

अपकमिंग रियलमी सीरीज को Flipkart और Realme ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च के समय कीमत और उपलब्धता की सटीक जानकारी मिलने की उम्मीद है। इन्हें पर्ल व्हाइट और स्वेड ग्रे कलर ऑप्शन के साथ दो इंडिया-एक्सक्लूसिव शेड्स बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में पेश किया जाएगा।
 

Realme 14 Pro 5G Specifications

एक टिप्सटर ने हाल ही में सीरीज के प्रमोशनल पोस्टर शेयर किए, जिसमें दोनों मॉडलों के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ था। Realme 14 Pro 5G में Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलने की उम्मीद है और यह 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 14 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर मिलने की खबर है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 

Realme 14 Pro+ 5G में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इसके 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस होने की उम्मीद है। यह भी कंफर्म हो चुका है कि फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 

दोनों फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होंगे। Realme ने कॉल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी को पहले ही दिखा दिया है, जो 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में पर्ल व्हाइट वेरिएंट को वाइब्रेंट ब्लू में बदल देती है।

Source link
#Realme #Pro #सरज #मलग #6000mAh #बटर #Snapdragon #Gen #परससर #भरत #म #जनवर #क #हग #लनच
2025-01-14 16:37:44
[source_url_encoded