0

Realme GT 7 Pro vs OPPO Find X8: प्रीमियम स्मार्टफोन में कौन है बादशाह?

Realme ने हाल ही में भारत का पहला Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला स्मार्टफोन, Realme GT 7 Pro लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। कंपनी ने इसमें भर-भर के दमदार फीचर्स शामिल किए हैं। हार्डवेयर के मामले में भी स्मार्टफोन प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इस प्राइस रेंज में हालिया समय में ज्यादा मॉडल्स भारतीय मार्केट में नहीं उतरे हैं। हालांकि, इससे थोड़ी अधिक कीमत में OPPO की ओर से भारत में लेटेस्ट Find X8 मॉडल को लॉन्च किया गया है। अब यदि आपका बजट भी इसी प्राइस रेंज में पड़ता है और आप सोच रहे हैं कि Realme या OPPO के लेटेस्ट फ्लैगशिप्स में से ज्यादा बेहतर कौन रहेगा। तो हम आपके लिए यहां इन दोनों के बीच स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं।
 

Display 

दोनों फोन के डिस्प्ले की तुलना करें तो Realme GT 7 Pro में Samsung Eco² OLED Plus डिस्प्ले है जो 6.78 इंच साइज में आता है। इसमें 6000 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और पैनल 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। 

वहीं, OPPO Find X8 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2760 × 1256 पिक्सल है। पैनल 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है।
 

Battery

Realme GT 7 Pro में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, OPPO Find X8 में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5630mAh की बैटरी दी गई है। जहां एक ओर OPPO के मॉडल में बैटरी क्षमता कम है, वहीं, इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, यहां वायर्ड चार्जिंग क्षमता कम है।
 

Camera

Realme GT 7 Pro और OPPO Find X8, दोनों में ही बैक में तीन कैमरा वाला सेटअप मिलता है। रियलमी फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मिलता है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 

OPPO Find X8 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700 सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड Samsung S5KJN5 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल Sony IMX615 सेंसर शामिल है।
 

Performance

Realme GT 7 Pro में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट शामिल है, जिसके साथ 1100MHz Adreno 830 GPU जुड़ा है। इसमें 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB (UFS 4.0) स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। 

जबकि OPPO Find X8 में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400 3nm प्रोसेसर मिलता है, जो Immortal-G925 GPU के साथ जुड़ा है। फोन में 12GB / 16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है।
 

Price

Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर्स में आता है।

OPPO Find X8 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है, वहीं 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर्स में आता है।

रियलमी GT 7 Pro बनाम ओप्पो Find X8

 

रियलमी GT 7 Pro

ओप्पो Find X8

रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
Refresh Rate 120 Hz 120 Hz
Resolution Standard QHD
स्क्रीन साइज़ (इंच) 6.78 6.59
रिज़ॉल्यूशन 1256×2760 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) 460
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडल स्नैपड्रैगन 8 ऐलीट मीडियाटेक डिमेंसिटी 9400
रैम 12 जीबी 12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी 256 जीबी
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
एक्सपेंडेबल स्टोरेज नहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप नहीं
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं
कैमरा
रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल 50-मेगापिक्सल (f/1.8) + 50-मेगापिक्सल (f/2.0) + 50-मेगापिक्सल (f/2.6)
No. of Rear Cameras 3 3
फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल 32-मेगापिक्सल (f/2.4)
No. of Front Cameras 1 1
Lens Type (Second Rear Camera) Ultra Wide-Angle Ultra Wide-Angle
Lens Type (Third Rear Camera) Telephoto Telephoto
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड एंड्रॉ़यड
स्किन Realme UI 6.0 ColorOS 15
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
ब्लूटूथ हां हां
एनएफसी हां हां
इंफ्रारेड डायरेक्ट हां
यूएसबी टाइप सी हां हां
Wi-Fi 7 हां
यूएसबी ओटीजी हां
सिम की संख्या 2
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी हां
सेंसर
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हां हां
कंपास/ मैगनेटोमीटर हां हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर हां हां
एक्सेलेरोमीटर हां हां
एंबियंट लाइट सेंसर हां हां
जायरोस्कोप हां हां
फेस अनलॉक हां
सिम 1
सिम टाइप नैनो सिम
4जी/ एलटीई हां
सिम 2
सिम टाइप नैनो सिम
4जी/ एलटीई हां

Source link
#Realme #Pro #OPPO #Find #परमयम #समरटफन #म #कन #ह #बदशह
2024-12-07 14:09:25
[source_url_encoded