Realme GT Neo 7 फोन अगले हफ्ते चाइनीज मार्केट में दस्तक दे सकता है। स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी बैटरी हो सकती है जो कि 7000mAh की बताई जा रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन काफी मोटा होगा, तो ऐसा नहीं होगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी होगी लेकिन फोन की मोटाई 8.5mm ही होगी। यानी यह स्लिम प्रोफाइल में आ सकता है।
फोन में इतनी बड़ी बैटरी होने का मतलब है कि यह सिंगल चार्ज में दो दिन चलने की क्षमता के साथ आ सकता है। इससे पहले आए लीक्स की मानें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Leading Version देखने को मिल सकता है। इसमें 100W तक वायर्ड चार्जिंग देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।
रियलमी की GT सीरीज में कंपनी फ्लैगशिप लेवल के स्पेसिफिकेशंस के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है। साथ ही हर बार फोन में कुछ नया पेश करने की कोशिश कंपनी करती है, चाहे फिर वो बैटरी साइज हो या फास्ट चार्जिंग क्षमता। नया Neo फोन भी कुछ ऐसा ही धमाका मार्केट में कर सकता है। कंपनी की ओर से अधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है। देखना होगा कि फोन में और कौन से धांसू स्पेसिफिकेशंस आ सकते हैं। भारत में इस सीरीज में कंपनी ने आखिरी फोन Realme GT Neo 3 लॉन्च किया था। अब Realme GT Neo 7 भारतीय मार्केट में एंट्री ले पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #Neo #फन #म #मलग #1.5K #डसपल #7000mAh #क #धस #बटर #डटलस #लक
2024-11-23 13:43:56
[source_url_encoded