0

Realme MWC 2025 में पेश करने वाली है 6000mAh बैटरी वाले ये 2 मॉडल्स, ठंडे तापमान में बदलते हैं रंग

Realme 14 Pro 5G सीरीज अब ग्लोबल मार्केट में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने मंगलवार को इसके MWC 2025 में शिरकत करने की पुष्टि की। सीरीज को मार्च 3 से शुरू होने वाले दुनिये के सबसे बड़े टेक इवेंट में से एक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि Realme 14 Pro 5G सीरीज यूरोप में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज को पहले चीन में और पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में Realme 14 Pro 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये और 14 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। Realme 14 Pro 5G सीरीज Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलती है। Pro मॉडल MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट से लैस है, जबकि Realme 14 Pro+ 5G मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 SoC दिया गया है।

Realme के ग्लोबल X हैंडल ने मंगलवार, 4 फरवरी को एक पोस्ट के जरिए Realme 14 Pro 5G सीरीज के यूरोप में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज को MWC 2025 में लॉन्च किया जाएगा, जो 3 मार्च से 6 मार्च के बीच बार्सिलोना में आयोजित होना है। Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज Pro और Pro+ मॉडल्स के साथ पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई थी।

इस सीरीज की मुख्य खासियत इसका बैक पैनल है, जो कंपनी के अनुसार दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग पैनल है। यह ठंडे तापमान में रंग बदलता है और तापमान के नॉर्मल होने पर अपने मूल रंग में वापस आ जाता है। कंपनी इस सीरीज को अपनी परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के लिए मार्केट करती है। इसके अलावा, उम्मीद है कि कंपनी MWC में इस सीरीज के मॉडल्स में मौजूद वाटरप्रूफिंग क्षमता और AI-पावर्ड फीचर्स को भी शोकेस करेगी।
 

Realme 14 Pro+ 5G, Realme 14 Pro 5G specifications

फीचर Realme 14 Pro+ 5G Realme 14 Pro 5G
डिस्प्ले 6.83 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED, 2800 × 1272 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग 6.7 इंच Full HD+ कर्व्ड AMOLED, 2412 × 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसर 2.5GHz ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 3 (4nm), Adreno 720 GPU 2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300-Energy (4nm), Mali-G615 MC2 GPU
रैम और स्टोरेज 8GB / 12GB LPDDR4X RAM, 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज 8GB LPDDR4X RAM, 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0
बैटरी और चार्जिंग 6000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग 6000mAh, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा 50MP (f/1.88, OIS) + 8MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2) + 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो (f/2.65)     50MP (f/1.88, OIS) + 2MP मोनोक्रोम (f/2.4)
 
फ्रंट कैमरा 32MP (f/2.45)     16MP (f/2.4)
डायमेंशन्स और वजन 163.5 × 77.34 × 8 mm, 194 ग्राम 162.8 × 74.9 × 7.49 mm, 181 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS/GLONASS/Beidou, USB Type-C 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS/GLONASS/Beidou, USB Type-C
अन्य फीचर्स IP66+IP68+IP69 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Realme #MWC #म #पश #करन #वल #ह #6000mAh #बटर #वल #य #मडलस #ठड #तपमन #म #बदलत #ह #रग
2025-02-04 15:07:47
[source_url_encoded