इस स्मार्टफोन ने Neo 6 सीरीज की पहले दिन की कुल सेल्स की संख्या को पार किया है। Realme Neo 7 का प्राइस लगभग 290 डॉलर (लगभग 24,700 रुपये) का है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन का 6.78 इंच BOE S2 डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Neo 7 के डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगपिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Neo 7 Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर चलता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने GT 7 Pro को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K LTPO 8T कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट 16 GB तक के LPDDR5X RAM और 1 TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है।
यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। कंपनी ने इसके लिए तीन वर्ष के OS अपडेट और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड देने की पेशकश की है। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। GT 7 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के मिड सेगमेंट में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Display, MediaTek, Realme, Colors, Sale, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #Neo #क #जरदर #डमड #शरआत #सल #म #सरफ #मनट #म #बक #सभ #यनटस
2024-12-16 17:17:15
[source_url_encoded