इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए 91Mobiles की रिपोर्ट कहती है कि मॉडल नंबर RMX5032 के साथ आने वाले कथित Realme P3 Pro फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यहां सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। Realme ने अभी तक इस स्मार्टफोन मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टता सामने नहीं रखी है। वर्तमान में Realme भारत में 16 जनवरी को Realme 14 Pro 5G सीरीज को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि Realme P3 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल में पेश किया जाएगा। बता दें कि Realme P2 Pro भारत में 8GB +128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
समान पब्लिकेशन ने हाल ही में P3 UItra की जानकारी लीक की थी। बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में एक ग्लोसी बैक पैनल दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन कम से कम एक ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का मॉडल नंबर RMX5030 होगा। इसमें भी 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला एक बेस वेरिएंट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #Pro #समरटफन #12GB #रम #256GB #सटरज #क #सथ #अगल #महन #हग #लनच #सपसफकशनस #हए #लक
2025-01-14 16:58:38
[source_url_encoded