0

Redmi 14C 5G के भारत में लॉन्च से पहले कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स, ऐसा होगा डिजाइन

Redmi 14C 5G को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इस फोन का 4G वर्जन यानी Redmi 14C 4G कंपनी सितंबर में ही लॉन्च कर चुकी है। फोन डुअल 5G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 2.5Gbps तक स्पीड मिलेगी जिससे फोन में बिना रुकावट के वीडियो कॉलिंग, फास्ट डाउनलोडिंग, और स्मूद गेमिंग हो सकेगी। कंपनी के अनुसार, यह फोन Starlight बैक पैनल में आने वाला है। अब अमेजन की माइक्रोसाइट के जरिए इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

Amazon पर Redmi 14C 5G की माइक्रोसाइट इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की जानकारी देती है। फोन में 6.88-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। यह Redmi 13C 5G की तुलना में एक अपग्रेड है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह आंखों के लिए सेफ डिस्प्ले होगा, जिसे TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा।

Redmi 14C 5G को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिनके नाम Starlight Blue, Stardust Purple और Stargaze Black होगा। डिजाइन की बात करें, तो माइक्रोसाइट पर मौजूद तस्वीरों से पता चलता है कि अपकमिंग Redmi फोन में सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलेगा, जिसमें चार रिंग में दो कैमरा सेंसर, एक LED फ्लैश यूनिट और डमी रिंग होगी।

Redmi 14C 5G को Amazon के साथ-साथ Flipkart पर भी बेचा जाएगा। इसके अलावा, ग्राहक फोन को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकेंगे।

स्मार्टफोन के 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर के साथ आने की उम्मीद है। Redmi 13C 5G को भी इसी सेंसर के साथ पेश किया गया था। हालिया Geekbench लिस्टिंग ने इमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC होने का इशारा दिया था। फोन को प्लेटफॉर्म पर 8GB रैम और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टेस्ट किया गया था। 

यह Redmi 14R 5G का रीबैज हो सकता है, जिसे 2024 के सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यदि ऐसा होता है, तो हम Redmi 14C 5G के 5,160mAh बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद करते हैं।
 

Source link
#Redmi #14C #क #भरत #म #लनच #स #पहल #कफरम #हए #सपसफकशनस #ऐस #हग #डजइन
2024-12-31 16:26:05
[source_url_encoded