Redmi Book 16 2025 नोटबुक को अब कंपनी ने अधिकारिक रूप से मेन स्पेसिफिकेशंस के साथ टीज कर दिया है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। ITHome के अनुसार, यह Xiaomi के HyperOS 2 पर रन करेगा। साथ ही Xiaomi Pengpai Zhilian ईकोसिस्टम से भी यह इंटीग्रेट कर सकता है। इससे यह Xiaomi स्मार्ट डिवाइसेज के साथ भी कम्पैटिबल बन जाता है।
Redmi Book 16 2025 के आकर्षक फीचर्स में कंपनी ने इसके अंदर 19 घंटे से भी ज्यादा का बैटरी बैकअप होने की बात कही है। टीजर के मुताबिक यह 19.05 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आने वाला है। नोटबुक में AI फीचर्स का सपोर्ट भी होगा। इसमें लेटेस्ट Intel Core प्रोसेसर होगा।
Redmi Book 16 2024 के स्पेसिफिकेशंस के आधार पर इसके अन्य स्पेक्स का अंदाजा मिल सकता है। Redmi Book 16 2024 में 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें 2.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। यह लैपटॉप मेटल बॉडी में आता है और वजन में हल्का है। इसमें i5-13500H चिपसेट दिया गया है और 16GB LPDDR5-6400 RAM मिलती है। स्टोरेज के लिए यह 1TB तक स्पेस को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 72Wh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Thunderbolt 4, USB-A पोर्ट्स, HDMI, और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल जाता है। इसके साथ 100W GaN एडेप्टर फास्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Source link
#Redmi #Book #लपटप #म #हग #घट #क #बटर #यह #धस #परससर #दख #टजर
2024-12-26 08:32:37
[source_url_encoded