Redmi Buds 6 Price & Availability
Xiaomi ने अभी तक Redmi Buds 6 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Redmi Buds 6 बिक्री के लिए mi.com, ई-कॉमर्स साइट Amazon और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
Redmi Buds 6 Specifications
Redmi Buds 6 अपने सेगमेंट में पहली बार ड्यूल ड्राइवर्स के साथ आएगा, जिसमें 5.5 मिमी माइक्रो-पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक यूनिट के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर शामिल हैं। यह सेटअप डीप बेस और बेलेंस्ड टोन के साथ क्लियर साउंड प्रदान करता है। यूजर्स साउंडआईडी कस्टमाइजेशन और एडेप्टिव हीयरिंग ऑप्टिमाइजेशन के जरिए अपने सुनने के अनुभव को पर्सनलाइज्ड भी कर सकते हैं। इसमें स्पेटियल ऑडियो भी शामिल है, जो डेप्थ के साथ लाइफलाइक म्यूजिक अनुभव प्रदान करता है।
ईयरबड्स अब 49dB तक का एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) प्रदान करते हैं, जो पिछले मॉडल के 46dB से बेहतर है। यह फीचर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैकग्राउंड नॉयज को ब्लॉक करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें तीन ट्रांसपेरेंसी मोड यूजर्स को अपने एंबिएंट के बारे में जागरूक रखते हैं। एआई एंटी-विंड नॉयज टेक्नोलॉजी वाले ड्यूल माइक्रोफोन नॉयज या एयर की कंडीशन में भी क्लियर फोन कॉल की सुविधा प्रदान करते हैं। कंफर्ट और ड्यूराबिलिटी के लिए तैयार किए गए ईयरबड्स में हाफ इन ईयर डिजाइन है जो आसानी से फिट हो जाता है। ईयरबड्स को ABS मैटेरियल से तैयार किया गया है। ये IP54 रेटिंग के साथ धूल और छींटों से बचाव प्रदान करते हैं, जिससे ये वर्कआउट या आउटडोर एक्टिविटी के लिए बेस्ट होते हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ कुल 42 घंटे तक इस्तेमाल किए जाते हैं। ईयरबड्स 10 मिनट के चार्ज से 4 घंटे तक प्लेबैक प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी है, ये लो लेटेंसी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए भी बेस्ट हैं। ईयरबड कैमरे को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट ड्यूल डिवाइस कनेक्शन और रिमोट शटर फंक्शन का भी सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Redmi #Buds #भरत #म #हग #दसबर #क #लनच #49dB #ANC #क #सथ #घट #चलग #बटर
2024-12-03 05:06:51
[source_url_encoded