0

Redmi K80 Pro दिखा गीकबेंच पर! 16GB रैम और इस प्रोसेसर के साथ देगा दस्‍तक

Xiaomi के कई स्‍मार्टफोन्‍स पाइपलाइन में हैं। आने वाले दिनों में एक-एक करके इन्‍हें लॉन्‍च किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले तीन नए शाओमी फोन्‍स चीन के 3C सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म में दिखाई दिए थे, जिनका मॉडल नंबर- 24122RKC7C, 24127RK2CC और 24127RK2CC है। गिजमोचाइना के अनुसार, इनमें से दो मॉडल रेडमी के80 (Redmi K80) सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स हो सकते हैं। हाल ही में 24122RKC7C मॉडल नंबर वाले फोन को गीकबेंच डेटाबेस में भी देखा गया है, जिससे उसके प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग सिस्‍टम वर्जन का पता चलता है। 

रिपोर्ट के अनुसार, गीकबेंच डेटाबेस से कन्‍फर्म हुआ है कि मॉडल नंबर 24122RKC7C डिवाइस में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। ऐसे में यह Redmi K80 Pro स्‍मार्टफोन हो सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में 16 GB रैम होगी और यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क में 30 लाख स्‍कोर हासिल किया है। 

अन्‍य फीचर्स की बात करें तो Redmi K80 Pro में 2K Huaxing LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिजाइन फ्लैट ही रहने की बात कही गई है। फोन के रियर में 50MP का मेन सेंसर होगा जिसके साथ में 32MP ISOCELL KD1 अल्ट्रावाइड लेंस होगा। तीसरे सेंसर के रूप में 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 20MP सेंसर के साथ आएगा। 

फोन 6000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। यह अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत IP68 रेटिंग से लैस होगा। 

वहीं, Redmi K80 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की संभावना है। फोन 2K रेजॉलूशन वाले Huaxing LTPS पैनल से लैस होगा। फोन में फ्लैट डिजाइन होगा। रियर में इसमें 50MP Omnivision OV50 मेन सेंसर होगा। साथ में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। फ्रंट में यह 20MP सेंसर से लैस होगा। फोन में 6500mAh की बैटरी आ सकती है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग होगी। रेडमी के80 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Redmi #K80 #Pro #दख #गकबच #पर #16GB #रम #और #इस #परससर #क #सथ #दग #दसतक
2024-11-18 07:40:46
[source_url_encoded