गिज्मोटाइना द्वारा चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) का एक वीबो पोस्ट (अब डिलीट किया गया) देखा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि Redmi K80 Pro में Qualcomm का अपकमिंग Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। यह Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट हो सकता है, जिसके OnePlus, Oppo और Xiaomi के अपकमिंग फ्लैगशिप में शामिल होने की खबर है। बता दें कि Redmi ने K70 Pro को भी पिछले साल के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लॉन्च किया था।
इसके अलावा, टिप्सटर ने यह भी बताया कि अपकमिंग Redmi K80 Pro में बड़ी 6000mAh सिलिकॉन बैटरी मिलेगी, जो K70 Pro में मौजूद 5000mAh पैक से बड़ी है। इसके अलावा, पोस्ट में लिखा गया था कि “energy density set a new high”, जिसका मतलब हो सकता है कि यह बैटरी पैक कम स्पेस में ज्यादा पावर स्टोर करे। इसके अलावा, K80 Pro में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलने की उम्मीद की गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
इससे पहले सितंबर में Xiaomi के दो नए फोन मॉडल नम्बर 24122RKC7C और 24117RK2CC के साथ चीन के रेडियो सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए थे। दोनों फोन क्रमश: Redmi K80 और K80 Pro बताए गए थे। ऐसा माना जा रहा है स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
माना जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होगा। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। K80 Pro में अल्ट्रासोनिक, जबकि वेनिला मॉडल में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी अफवाह है।
Source link
#Redmi #K80 #Pro #म #मलग #6000mAh #बटर #और #फलगशप #परससर #चरजग #डटलस #भ #लक
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/redmi-k80-pro-specifications-leak-snapdragon-8-elite-6000mah-battery-more-features-details-news-6761139