Redmi K80 भी Xiaomi 15 के समान टॉप पंच-होल डिजाइन का इस्तेमाल करेगा। इसमें इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल फंक्शन है, वहीं रियर की ओर लेंस ग्रुप के अंदर छिपा हुआ है। ब्रांड ने पहले ही अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर की पुष्टि कर दी है। अब यह कंफर्म हो गया है कि फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग से लैस होगा। इसमें Xiaomi Dragon क्रिस्टल ग्लास 2.0 का इस्तेमाल किया जाएगा और यह शाओमी स्टार कम्युनिकेशन से लैस होगा।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, D1 गेमिंग चिप, ड्यूल-लूप 3D आइस कूलिंग और रेज इंजन 4.0 से लैस होगा। फोन ने AnTuTu पर 3,194,766 स्कोर हासिल किया। यहां Redmi रेज इंजन 4.0 का भी पता चला है जो 120 एफपीएस सुपर रेजोल्यूशन और सभी गेम्स के लिए सुपर फ्रेम कॉनकरेंसी को अनलॉक करता है। K80 Pro में 1800 निट्स की ग्लोबल अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 2K M9 OLED फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी जो कि Xiaomi 15 के समान है। पिछली रिपोर्टों के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 2K डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Redmi #K80 #Pro #हग #Snapdragon #Elite #परससर #क #सथ #नवबर #क #लनच
2024-11-22 05:11:28
[source_url_encoded