0

Redmi Note 14 सीरीज के 5G और 4G मॉडल्स की कीमतें लॉन्च से पहले लीक! जानें स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 14 5G सीरीज को हाल ही में भारत में पेश किया गया था। इससे पहले सीरीज के वेनिला, Pro और Pro+ मॉडल्स चीन में भी लॉन्च हो चुके हैं। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Note 14 सीरीज में 5G मॉडल्स के साथ-साथ 4G मॉडल्स को यूरोपीयर मार्केट में भी पेश करने की तैयारी कर चुकी है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इन सभी मॉडल्स की कीमतों को लीक किया गया है। साथ ही यह भी पता चलता है कि भारत में मौजूद कलर ऑप्शन के विपरीत कुछ मॉडल्स को यूरोप में अन्य कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। हाल ही में Note 14 4G और Note 14 Pro 4G मॉडल के डिजाइन रेंडर को लीक किया गया था।

91Mobile ने Redmi Note 14 5G सीरीज और 4G मॉडल्स की कीमतों को लीक किया है। साथ ही इनके कलर ऑप्शन की जानकारी को भी शेयर किया गया है। रिपोर्ट दावा करती है कि Note 14 4G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोपीय मार्केट में लगभग 240 यूरो (लगभग 21,300 रुपये) होगी। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि Redmi इस स्मार्टफोन मॉडल को एक से ज्यादा कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है। वहीं, आगे बताया गया है कि Redmi Note 14 4G को मिडनाइट ब्लैक, लाइम ग्रीन और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

वहीं, Redmi Note 14 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 300 यूरो (करीब 26,700 रुपये) बताई गई है। यह भी कहा गया है कि Xiaomi इस मॉडल को एक लोअर-एंड वेरिएंट – 6GB + 128GB कॉन्फिगरेशन में भी पेश कर सकती है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और लैवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन में तो पेश किया जाएगा, लेकिन भारत में मौजूद व्हाइट कलर ऑप्शन के बजाय फोन को यूरोपीय मार्केट में कोरल ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है।

जहां तक बात है Redmi Note 14 Pro 5G की, तो रिपोर्ट का कहना है कि इसके 8GB+256GB वेरिएंट और Redmi Watch 5 Lite स्मार्टवॉच के कॉम्बो की कीमत यूरोप में 397.90 यूरो (लगभग 35,500 रुपये) होगी। वहीं, Redmi Note 14 Pro+ 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत Redmi Watch 5 Lite कॉम्बो के साथ 497.89 यूरो (लगभग 44,400 रुपये) हो सकती है।

वहीं, Redmi Note 14 Pro 4G के 8GB+256GB मॉडल की कीमत Redmi Watch 5 Lite के साथ 311.91 यूरो (लगभग 27,800 रुपये), जबकि Redmi Note 14 Pro+ 4G के 8GB+256GB और Redmi Watch 5 Lite कॉम्बो की कीमत 497.89 यूरो (करीब 44,400 रुपये) बताई गई है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि Redmi Note 14 Pro को अरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा, जबकि Redmi Note 14 Pro+ को फ्रॉस्ट ब्लू, लैवेंडर पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।

Source link
#Redmi #Note #सरज #क #और #मडलस #क #कमत #लनच #स #पहल #लक #जन #सपसफकशनस
2024-12-17 15:45:19
[source_url_encoded