Redmi Note 14 4G मॉडल को Geekbench पर लिस्टेड देखा गया है। फोन को मॉडल नंबर 24117RN76G के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे पहले भी कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है। गीकबेंच पर मॉडल को Android 14 और 7.48GB (टिपिकल 8GB) रैम के साथ टेस्ट किया गया है। इसमें आठ कोर (छह कोर 2.0GHz पर और दो कोर 2.20GHz पर क्लॉक्ड) वाला प्रोसेसर मिलेगा, जिसका आर्किटेक्चर इसके MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट होने की ओर इशारा देता है।
Geekbench पर इस कॉन्फिगरेशन के साथ स्मार्टफोन मॉडल ने सिंगल-कोर टेस्ट में 732 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1976 स्कोर हासिल किया था। इसके अलावा, गीकबेंट लिस्टिंग अपकमिंग Redmi Note 14 4G के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं देती है।
हाल ही में समान मॉडल के रेंडर्स को लीक किया गया था, जिसमें फोन के रियर में चौकोर कैमरा आइलैंड दिखाई दिया था। इसमें वर्टिकली सेट दो बड़े कैमरा रिंग के साथ साइड में एक छोटा रिंग मौजूद था फ्लैश यूनिट को मॉड्यूल के अंदर ही रखा गया है। फोन को लाइट ग्रीन और लाइट पर्पल शेड में दिखाया गया था। रिपोर्ट का कहना था कि इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले के साथ चारों ओर एक समान बेजल्स दिखाई दिए थे। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में होल-पंच कटआउट मौजूद था।
इसके अलावा, हाल ही में एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि Note 14 4G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोपीय मार्केट में लगभग 240 यूरो (लगभग 21,300 रुपये) होगी। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि Redmi इस स्मार्टफोन मॉडल को एक से ज्यादा कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है।
Redmi Note 14 4G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जिसपर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन में 108MP का रियर मेन सेंसर मिल सकता है। इसमें 5500mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Source link
#Redmi #Note #MediaTek #Helio #G99 #Ultra #चपसट #8GB #रम #क #सथ #जलद #हग #लनच #समन #आय #परफरमस #सकर
2025-01-02 14:37:24
[source_url_encoded