बुधवार ग्वालियर में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार में सवार युवक अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हुए सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की कार के पिछली सीट के दरवाजों की खिड़की पर दो युवक बैठे हुए हैं। दोनों ही युवक मोबाइल से अपना
.
फिलहाल वीडियो के संबंध में कोई भी शिकायत पुलिस के सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जानकारी जुटा रहे हैं।
बता दें ग्वालियर में दो युवकों द्वारा रील बनाने के चक्कर में अपनी जान से खिलवाड़ का एक ओर मामला सामने आया है। इस बार बाइक, ई-रिक्शा या ऑटो पर स्टंट नहीं बल्कि कार के पिछले दरवाजे की खिड़की पर बैठकर दो युवक का स्टंट करते का वीडियो सामने आया है। जिसमें मंगलवार दोपहर सिटी सेंटर एसपी ऑफिस के सामने से दो युवक रील बनाने के लिए कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। दोनों युवक कार के दोनों गेट की खिड़की के दाएं और बाएं आधा शरीर निकालकर बाहर बैठे हुए हैं।
खास बात है यह है कि युवक जिस कार से स्टंट कर रहे थे, उस पर पुलिस भी लिखा हुआ था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fpolice-was-written-on-the-car-investigation-of-the-video-has-started-134065204.html
#REEL #बनन #जन #स #खलवड़ #कर #पर #लख #थ #पलस #वडय #क #जच #शर #Gwalior #News