0

Registration Office Indore: अब संपदा-1 पोर्टल पर एक सब रजिस्ट्रार के पास बुक हो सकेंगे 33 स्लाट

Indore Property Registration: इंदौर में संपदा-1 पोर्टल पर स्लाट बुकिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। अब एक सब रजिस्ट्रार के पास 33 स्लाट की बुकिंग हो सकेगी। इससे लोगों को रजिस्ट्री के लिए कम इंतजार करना पड़ेगा। मार्च माह में अवकाश के दिन भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 03 Mar 2025 09:05:56 AM (IST)

Updated Date: Mon, 03 Mar 2025 09:11:02 AM (IST)

आमजन की सुविधा के लिए मार्च में बढ़ाई संपदा-1 पोर्टल पर स्लाट बुकिंग की संख्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. 22 सब रजिस्ट्रार कार्यरत हैं पूरे इंदौर जिले में।
  2. 396 स्लाट संपदा-1 पर बुक हो रहे थे अब तक।
  3. 726 स्लाट की बुकिंग अब हो सकेगी प्रतिदिन।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Registration Office Indore)। समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम माह मार्च में पंजीयन कार्यालय अवकाश के दिन भी खुले रखने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले में रविवार को भी पंजीयन कार्यालय खुले रहे और दस्तावेज पंजीकृत हुए। आमजन की सुविधा के लिए अब संपदा-1 पोर्टल पर भी स्लाट बुकिंग की संख्या को बढ़ाया गया है।

सोमवार से एक सब रजिस्ट्रार के पास 33 स्लाट की बुकिंग हो सकेगी। इससे पहले एक सब रजिस्ट्रार के पास सिर्फ 18 स्लाट ही बुक हो सकते थे। इससे संपदा-1 पोर्टल पर रजिस्ट्री की पांच से सात दिन की वेटिंग आ रही थी। मार्च में अधिक दस्तावेज पंजीकृत हो सके, इसके लिए स्लाट की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

लंबी वेटिंग चल रही थी

naidunia_image

पंजीयन विभाग द्वारा संपदा-2 पोर्टल के आने के बाद संपदा-1 के स्लाट की बुकिंग को कम कर दिया गया था। एक सब रजिस्ट्रार के पास सिर्फ 18 स्लाट ही संपदा-1 पर बुक होते थे। इस वजह से सभी पंजीयन और उप पंजीयन कार्यालय में संपदा-1 पर रजिस्ट्री कराने के लिए लंबी वेटिंग चल रही थी।

बुकिंग को दोगुना कर दिया

लोगों को एक सप्ताह के बाद ही रजिस्ट्री के लिए अपाइंटमेंट मिल पा रहा था। इसे देखते हुए पंजीयन विभाग ने एक सब रजिस्ट्रार के पास स्लाट बुकिंग को दोगुना कर दिया। जानकारों का कहना है कि संपदा-2 को प्रमोट करने के लिए संपदा-1 पर स्लाट कम किए थे, लेकिन अब राजस्व बढ़ाने के लिए संपदा-1 पर स्लाट की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।

एक दिन में 726 स्लाट हो सकेंगे बुक

naidunia_image

इंदौर जिले में 22 सब रजिस्ट्रार कार्यरत हैं और इनके पास पहले कुल 396 स्लाट संपदा-1 पर बुक हो रहे थे। प्रत्येक सब रजिस्ट्रार के पास स्लाट की संख्या को दोगुना करने से जिले में संपदा-1 पर 726 स्लाट की बुकिंग प्रतिदिन हो सकेगी। इससे लोगों को रजिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संपदा-2 पर स्लाट बुकिंग की कोई लिमिट तय नहीं है।

मार्च में होते हैं सर्वाधिक दस्तावेज पंजीकृत

वित्त वर्ष के अंतिम माह मार्च में हर बार सर्वाधिक दस्तावेज पंजीकृत होते हैं। ऐसे में पंजीयन कार्यालयों में भीड़ भी बढ़ जाती है। संपदा-1 पर स्लाट की संख्या बढ़ाने से आमजन सुविधा से दस्तावेज पंजीकृत करवा सकेंगे। संपदा-2 पर आनलाइन पंजीयन की सुविधा मुहैया हो रही है, इसके बावजूद आमजन संपदा-1 पर अधिक दस्तावेज पंजीकृत करवा रहे हैं।

संपदा-2 पर स्लाट बुकिंग चालू रहेगी

संपदा-1 पर स्लाट बुकिंग की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। सोमवार से एक सब रजिस्ट्रार के पास 33 स्लाट की बुकिंग हो सकेगी। संपदा-2 पर भी स्लाट बुकिंग चालू रहेगी। आमजन अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग करवा सकता है। मार्च माह में अवकाश के दिन भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। आमजन मार्च के अंतिम दिनों का इंतजार न कर जल्द रजिस्ट्री करवा सकते हैं। – दीपक शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक, इंदौर

रविवार को पंजीकृत हुए 350 दस्तावेज

पंजीयन कार्यालय मार्च में शनिवार और रविवार के अवकाश के दिन भी खुले रहे। पंजीयन विभाग की वेबसाइट के अनुसार दो दिनों में 1100 दस्तावेज पंजीकृत हुए और आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। शनिवार को 750 दस्तावेज पंजीकृत हुए थे और 6.25 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं रविवार को 350 दस्तावेज पंजीकृत हुए और 1.77 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-registration-office-indore-sampada-1-portal-slots-increased-to-reduce-waiting-time-8381941
#Registration #Office #Indore #अब #सपद1 #परटल #पर #एक #सब #रजसटरर #क #पस #बक #ह #सकग #सलट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-registration-office-indore-sampada-1-portal-slots-increased-to-reduce-waiting-time-8381941