Facebook के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी कि हैशटैग #ResignModi को गलती से ब्लॉक कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने यह भी सफाई दी कि भारत सरकार के कहने पर यह कदम नहीं उठाया गया है और न ही उनके कहने पर इसे दोबारा रीस्टोर किया गया है। फेसबुक ने इसे महज एक गलती करार दिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि फेसबुक कई कारणों से हैशटैग को समय-समय पर ब्लॉक करता है, कुछ मैनुअली ब्लॉक किए जाते हैं तो ज्यादातर ऑटोमैटिक इंटरनल गाइडलाइन्स के आधार पर ब्लॉक होते हैं।
गौरतलब है कि कोरोनोवायरस की ताज़ा लहर ने हाल ही के कुछ हफ्तों में भारत की स्थिति को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रोज़ाना लाखों कोरोना वायरस महामारी के मामले सामने आ रहे हैं, लोगों को ऑक्सीज़न की कमी हो रही है। हालांकि, अस्पतालों में न तो मरीज़ों के लिए बेड्स हैं और न ही पर्याप्त रूप से ऑक्सीज़न। ऑक्सीज़न की कमी से रोज़ाना लाखों लोगों की मौत हो रही है, जिसका अंदाजा श्मशान में होती कमी से लगाया जा सकता है। भारत के मौजूदा हालत का जिम्मेदार भारत सरकार को माना जा रहा है, जो समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाने में नाकमियाब साबित हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#ResignModi #पसट #Facebook #पर #बलक #हन #स #मच #हगम #कपन #न #कह #गलत #स #हआ..
2021-04-29 06:11:35
[source_url_encoded