0

Rollme X3 स्मार्टवॉच मेडिकल-ग्रेड ECG और ब्लड प्रेशर नापने वाले फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Rollme X3 स्मार्टवॉच को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक CFDA (चाइना फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन)-सर्टिफाइड, मेडिकल-ग्रेड ECG फंक्शन है, जो सटीक हार्ट रिदम बताने का दावा करता है। Rollme X3 में बड़ा 2.04-इंच चौकोर AMOLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। स्मार्टवॉट 530mAh बैटरी से लैस आती है और कंपनी का कहना है कि ये फुल चार्ज में 10 दिनों तक चल रही है और 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
 

Rollme X3 price, availability

Rollme X3 स्मार्टवॉच को 49.99 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसे ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Rollme प्रोडक्ट चाइनीज कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टूर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
 

Rollme X3 specifications, features

Rollme X3 में 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस 2.04-इंच (368 x 448 पिक्सल) चौकोर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टवॉच में नेविगेशन के लिए क्राउन दिया गया है। फ्रेम में क्राउन के नीचे ECG के लिए टच एरिया मौजूद है। बता दें कि Rollme दावा करती है कि X3 स्मार्टवॉच चाइना फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सर्टिफाइड ECG फंक्शन से लैस आती है। इसमें ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग के साथ-साथ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेंप्रेचर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी शामिल हैं।

Rollme X3 स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट शामिल है। वॉच इंटिग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। ये Android और iOS दोनों सिस्टम के साथ कंपेटिबल है। कंपनी का कहना है कि X3 स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।

स्मार्टवॉच का वजन 58 ग्राम है। इसमें धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP68 बिल्ड मिलता है। घड़ी में बड़ी 530mAh बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, फुल चार्ज करने पर 10 दिनों तक का रेगुलर बैकअप देने में सक्षम है। वहीं, सिंगल चार्ज में ये 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
 

Source link
#Rollme #समरटवच #मडकलगरड #ECG #और #बलड #परशर #नपन #वल #फचर #क #सथ #हई #लनच #जन #कमत
2024-10-31 07:30:43
[source_url_encoded