मध्य प्रदेश में 17 स्थानों पर रोपवे बनाए जाएंगे। इसमें सबसे पहले जबलपुर, सागर, उज्जैन सहित चार जगहों पर रोपवे बनाए जाने हैं। इनमें उज्जैन में रोपवे को लेकर काम शुरू हो गया हैं। सिंहस्थ से पहले इसे पूरा करने की योजना है। प्रदेश में ये सभी रोपवे पर्वतमाला परियोजनपा के तहत बनाए जाएंगे।
By sourabh soni
Publish Date: Fri, 13 Dec 2024 06:45:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Dec 2024 07:09:07 AM (IST)
HighLights
- उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोपवे।
- टिकिटोरिया माता मंदिर सागर में फनीकुलर रोपवे।
- जबलपुर में सिविक सेंटर से बलदेव बाग तक रोपवे।
सौरभ सोनी, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में पर्वतमाला परियोजना के तहत उज्जैन सहित 17 स्थानों पर रोपवे बनाएं जाएंगे। प्रथम चरण में उज्जैन, सागर और जबलपुर के चार स्थानों रोपवे निर्माण किया जाएगा। उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक रोपवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इनके लिए रेलवे से भूमि अधिग्रहण भी किया जा रहा है। सिंहस्थ-2028 से पहले रोपवे का निर्माण कर लिया जाएगा। उज्जैन के अलावा टिकिटोरिया माता मंदिर सागर में फनीकुलर रोपवे, एमपायर स्टेडियम से गुरुद्वारा जबलपुर एवं सिविक सेंटर से बलदेव बाग जबलपुर में रोपवे निर्माण किया जाएगा।
शेष प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं में रानी रूपमति पवेलियन मांडू, सिद्धवारकट जैन मंदिर (ओमकारेश्वर), सैलानी आइलेंड खंडवा, रायसेन किला, पातालकोट तामिया एवं राजवाड़ा चौराहा इंदौर, ग्वालियर किले से फूलबाग चौराहा, रामराजा मंदिर ओरछा, भोपाल में गोल जोड तिराहा से न्यू मार्केट, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर से नादरा बस स्टैंड, रनेह फाल खजुराहो, चौरागढ़ महादेव मंदिर पचमढ़ी और दुग्ध धारा अमरकंटक में रोपवे निर्माण किया जाएगा। नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सहयोग से रोपवे का निर्माण कराया जाएगा।
प्रथम चरण निर्मित किए जाने वाले रोपवे
- उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक रोपवे निर्माण परियोजना में 199 करोड़ रुपये से 1.762 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। रेलवे भूमि लीज पर प्राप्त करने के लिए मप्र सड़क विकास निगम द्वारा 14.87 करोड़ रुपये 26 जून 2024 को रेलवे में जमा कर दिए गए हैं। वहीं भू -अर्जन एवं यूटिलिटी विस्थापन के लिए 19.92 करोड़ रुपये की स्वीकृति एसएएफसी द्वारा स्वीकृत की गई है।
- सागर जिले के टिकिटोरिया माता मंदिर पर फनिकुलर रेलवे स्टेशन तक रोपवे निर्माण परियोजना में 17.28 करोड़ रुपये से 15 मीटर लंबा रोपवे निर्मित किया जाएगा। परियोजना के लिए निश्चित समझौता 16 जुलाई 2024 को किया गया। परियोजना के लिए 5334.73 वर्ग मीटर शासकीय भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की जा रही है।
- जबलपुर के एमपायर स्टेडियम से गुरुद्वारा तक एवं सिविक सेंटर से बलदेव बाग तक रोपवे निर्माण परियोजना के लिए प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। परियोजना की स्वीकृति के लिए मंत्रालय को नोट भेज दिया गया है। स्वीकृति के बाद विस्तृत फिजिबिलिटी अध्ययन किया जाएगा।
उज्जैन में रोपवे का कार्य प्रगति पर है
पर्वतमाला परियोजना के तहत रोपवे का निर्माण भारत सरकार के एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा किया जा रहा है। 17 में से वर्तमान में उज्जैन में रोपवे का कार्य प्रगति पर है। मप्र सड़क विकास निगम रोपवे निर्माण में एनएचएआइ के साथ समन्वय का काम करेगा। जहां भूमि की आवश्यकता है तो राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। – अखिलेश अग्रवाल, मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-rope-ways-will-be-built-in-ujjain-pachmarhi-mahadev-temple-and-chhindwara-patalkot-8372251
#Rope #उजजन #पचमढ #क #महदव #मदर #और #छदवड #क #पतलकट #म #बनए #जएग #रपव