0

RPF जवान पति दहेज में मांग रहा था ₹20 लाख: नवविवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर की थी आत्महत्या; सास-ससुर सहित 7 केस – Bhopal News

नवविवाहिता का नाम कृतिका है, जिसकी शादी 9 महीने पहले ही हुई थी।

भोपाल में 15 नवंबर की रात को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच के बाद बजरिया थाना पुलिस ने मृतका के आरपीएफ जवान पति, सास-ससुर सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

.

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच में साफ हुआ कि, आरोपी महिला पर 20 लाख रुपए दहेज में लाने का दबाव बना रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करते थे। तानाकशी कर घर वालों से दहेज में रकम लाने का दबाव बनाया जाता था।

सुसाइड से दो दिन पहले ही उसका पति भोपाल आया था। यहां उसने पत्नी से विवाद किया था। उस पर हाथ तक उठाया था। सास-ससुर, पति और परिजन रोकने के बजाए महिला को तानाकशी करते थे।

ससुराल में नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला था

एसीपी सुरभि मीणा के मुबातिक, 15 नवंबर को द्वारिका नगर स्थित ससुराल में कृतिका मंडराई (25) का शव फंदे पर लटका मिला था। 9 महीने पहले ही कृतिका की शादी सुशील मंडराई से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। आरपीएफ जवान सुशील की पोस्टिंग मुंबई में है। वह कृतिका को अपने साथ मुंबई भी लेकर नहीं जा रहा था।

वजह, दहेज की मांग पूरी न होना थी। जांच में सामने आए तथ्य और मायके वालों के बयान के आधार पर आरोपी पति सुशील मंडराई, मनोहर लाल, विमला, कंचन, अनीता, संगीता और लोकेश जाटव पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी सास-ससुर और ननद के साथ कृतिका की तस्वीर।

वैलेंटाइन-डे के दिन की थी शादी

कृतिका मंडराई पति सुशील कुमार मंडराई (25) द्वारका नगर स्थित ससुराल में रहती थी। वह कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रही थी। उसके पिता विष्णु प्रसाद ग्वाले ने बताया कि, बेटी की शादी इसी साल 14 फरवरी को हुई थी।

दामाद आरपीएफ जवान है और इन दिनों मुंबई में उसकी पोस्टिंग है। शादी में बेटी को जरूरत का सभी सामान और दामाद की पसंद से बुलेट बाइक दी थी। इसके बाद भी दामाद शादी के बाद से ही दहेज में कार और महंगा प्लॉट देने की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था।

साथ रखने को राजी नहीं था पति

कृतिका का पति मुंबई में अकेला रहता है। कई बार कहने के बाद भी वह कृतिका को वहां साथ रखने के लिए राजी नहीं था। आए दिन दूसरी लड़कियों के किस्से सुनाता था कि वह महंगा दहेज देकर उससे शादी करने के लिए राजी थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कई बार वॉट्सऐप पर भी चैट हुई। जिसके स्क्रीन शॉट्स मृतक के पिता के पास सुरक्षित हैं।

मामले से जुड़ी ये भी खबर पढ़ें…

भोपाल में आरपीएफ जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला की मौत की सूचना उसकी ननद ने पिता को कॉल पर दी। पिता रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो गेट खुले मिले। पति समेत पूरा परिवार फरार हो चुका था। 10 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। पढ़िए पूरी खबर।

पीआरओ पूजा थापक के ससुर बोले-पहले से शादीशुदा थी:आत्मग्लानि में सुसाइड किया, पत्नी-बेटे को फंसाया जा रहा; नाना-नानी को मिली बच्चे की कस्टडी

भोपाल में जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और ग्रामीण विकास विभाग की पीआरओ पूजा थापक सुसाइड केस में नया एंगल आ गया है। ससुर ने पूजा के पहले से शादीशुदा होने और इस बात को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे से शादी के पहले और बाद में भी इस बारे में नहीं बताया गया। पढ़िए पूरी खबर।

#RPF #जवन #पत #दहज #म #मग #रह #थ #लख #नवववहत #न #सड #क #फद #स #फस #लगकर #क #थ #आतमहतय #ससससर #सहत #कस #Bhopal #News
#RPF #जवन #पत #दहज #म #मग #रह #थ #लख #नवववहत #न #सड #क #फद #स #फस #लगकर #क #थ #आतमहतय #ससससर #सहत #कस #Bhopal #News

Source link