भिंड के मेहगांव अनुविभाग के गाता गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया का बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शॉल श्रीफल से ग्वालियर में सम्मानित किया है। इस मौके पर RSS प्रमुख ने खिलाड़ी से कहा
.
अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर लोहिया ने बताया कि भारत सरकार से पद्मश्री अवॉर्ड मिलने पर RSS प्रमुख भागवत ने मेरा सम्मान किया है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक पुरी से पोरबंदर तक दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं संविधान गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। उसमें डॉ भागवत ने संघ परिवार की ओर से सहयोग करने की बात कही है। यह भी कहा है कि भविष्य में आने वाले खेल के कार्यक्रमों में आगे बढ़ाने के लिए संघ की तरफ से सहयोग किया जाएगा।
RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि आप कभी भी अपने आप को किसी से कम ना समझें, आप देश की प्रतिभा हैं। इसी तरीके से आगे बढ़ते रहें, हम आपके साथ हैं। बता दें RSS प्रमुख ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं।
Source link
#RSS #परमख #न #अतररषटरय #पर #सवमर #सतदर #क #कय #सममनत #महन #भगवत #बल #आप #दश #क #परतभ #ह #इस #तरह #आग #बढ़त #रह #Bhind #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhind/news/rss-chief-honored-international-para-swimmer-satendra-133888019.html