- Hindi News
- Business
- You Will Be Able To Verify The Name Of The Beneficiary By Doing RTGS NEFT
नई दिल्ली59 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
RTGS-NEFT की शुरुआत 26 मार्च 2006 में की गई थी।
अब आप रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) और नेशनल इलेट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) के जरिए ट्रांजैक्शन करने से पहले रिसीवर यानि बेनिफिशियरी अकाउंट होल्डर के नाम को वेरिफाई कर सकेंगे।
रिजर्व बैंक ने आज (30 दिसंबर) RTGS और NEFT से फंड ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी अकाउंट नेम लुक-अप फैसिलिटी शुरू करने की घोषणा की है। नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे।
गलत खाते में फंड ट्रांसफर पर लगेगी रोक आरबीआई का कहना है कि कई बार बैंक कस्टमर्स RTGS और NEFT के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के दौरान गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन अब नेम लुकअप फैसिलिटी से जल्द ही बैंक कस्टमर्स की ओर से की जाने वाली ऐसी गलतियां कम हो जाएंगी साथ ही फ्रॉड पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।
UPI और IMPS में बेनिफिशियरी वेरिफिकेशन की सुविधा है गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस साल अक्टूबर में हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग के बाद RTGS और NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए नेम लुकअप फैसिलिटी शुरू करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि, वर्तमान में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और इमेडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) में लुकअप फैसिलिटी मिलती है। लुकअप फैसिलिटी के जरिए पेमेंट करते समय रिसीवर का नाम और डिटेल दिख जाती है। इससे गलत व्यक्ति को पेमेंट होने की आशंका खत्म हो जाती है। लेकिन, ये सुविधा RTGS और NEFT सिस्टम में नहीं थी।
सभी तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी सर्विस RBI ने नेशनल पैमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को नेम वेरिफिकेशन सर्विस को डेवलप करने और इस पर इम्प्लीमेंट करने को कहा है। सिस्टम तैयार होने के बाद उन सभी बैंकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके पास RTGS और NEFT की सर्विस है।
यह नई सर्विस ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म सहित अलग-अलग चैनलों के जरिए अवेलेबल होगी। इसके अलावा, लेन-देन शुरू करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की शाखाओं में जाने वाले ग्राहक भुगतान करने से पहले रिसीवर के अकाउंट की डिटेल्स वेरिफाई कर सकेंगे।
ऑनलाइन पैमेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट : सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्किल, इसमें एक महीने में ₹15,000 तक ट्रांजैक्शन की लिमिट
अब आप एक ही UPI ID का इस्तेमाल एक से ज्यादा मोबाइल में कर सकते हैं। सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने UPI ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्तियों को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट कर पाएंगे।
पूरी खबर पढ़ें
Source link
#RTGSNEFT #करन #पर #बनफशयर #क #नम #वरफई #कर #सकग #गलत #खत #म #फड #टरसफर #पर #लगग #रक #RBI #क #नए #नयम #अपरल #स #लग #हग
2024-12-30 14:47:36
[source_url_encoded