तानसेन स मारोह के मंच पर जान बहस करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी
ग्वालियर में तानसेन समारोह के चौथे दिन बुधवार की रात को मंच पर उस समय हंगामा की स्थिति बन गई जब RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी तानसेन की तस्वीर लेकर मंच पर जाने लगे। यहां संचालन करने वालों ने उनको रोका, लेकिन आशीष का कहना था कि 100वां तानसेन समारोह मन
.
लेकिन तानसेन की एक तस्वीर तक नहीं है जिस पर पुष्प अर्पित किए जा सकें। मैं कोई बॉम लेकर नहीं आया हूं। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने तस्वीर को लेकर उस पर माल्यार्पण क मंच पर रखवाया। इसके बाद माहौल वापस संगीतमय हुआ।
ग्वालियर में इस समय तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। तानसेन समारोह के 100वें वर्ष में देश-विदेश से आए कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला क प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह के चौथे दिन बुधवार को कोलकाता के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित स्वपन चौधरी का तानसेन सम्मान दिया गया। जब यह कार्यक्रम चल रहा था उससे कुछ देर पहले मंच पर अचानक चढ़ते जा रहे RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी तो PMT घोटाले को उजागर करने के लिए चर्चित हैं काे आयोजकों ने रोक लिया। उनसे पूछा गया कि वह कौन हैं। इस पर RTI एक्टिविस्ट का कहना है कि इस तानसेन समारोह में संगीत सम्राट तानसेन की बेकद्री हो रही है। पूरे मंच पर उनकी एक तस्वीर तक नहीं है जिस पर पुष्प अर्पित किए जा सकें। मैं तानसेन के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं। यही कारण हैं कि तस्वीर लेकर मंच पर रखने जा रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसे रोका गया जैसे मैं मंच पर बम रखने जा रहा था।
मैं तानसेन के सम्मन की लड़ाई लड़ रहा हूं
RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि मैं संगीत सम्राट तानसेन के सम्मन की लड़ाई लड़ रहा हूं और जीवन भर लड़ता रहूंगा। यहां प्रशासन शताब्दी वर्ष मनाने का नाटक करते हुए रुपयों की होली खेल रहा है, लेकिन मंच पर तानसेन की एक प्रतिमा या तस्वीर तक नहीं रखवाई गई है।
#RTI #एकटवसट #न #लगय #तनसन #क #बकदर #क #आरप #मच #पर #तनसन #क #तसवर #लकर #ज #रह #आशष #चतरवद #क #रक #हगम #Gwalior #News
#RTI #एकटवसट #न #लगय #तनसन #क #बकदर #क #आरप #मच #पर #तनसन #क #तसवर #लकर #ज #रह #आशष #चतरवद #क #रक #हगम #Gwalior #News
Source link