0

Russia के कजान में 9/11 जैसे हमले, बहुमंजिला इमारतों से टकराए ड्रोन, यूक्रेन पर शक… देखिए वीडियो

रूस से सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल कजान पर ड्रोन हमले के वीडियो दुनियाभर में वायरल हैं। अभी रूस या यूक्रेन ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच शांति बहाली के प्रयासों को झटका लगा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 12:45:13 PM (IST)

Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 01:14:05 PM (IST)

Russia के कजान में 9/11 जैसे हमले, बहुमंजिला इमारतों से टकराए ड्रोन, यूक्रेन पर शक… देखिए वीडियो
कजान शहर की 21 मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्सा पर टकराया ड्रोन (वीडियो ग्रैब)

HighLights

  1. रूस का सबसे सुरक्षित शहर कजान
  2. हुए एक के बाद एक 8 ड्रोन अटैक
  3. रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप

एजेंसी, कजान। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कजान से बड़ी खबर है। इस रूसी शहर में 9/11 की तर्ज पर हमले को अंजाम दिया गया है। 21 मंजिला इमारत पर ड्रोन से अटैक हुआ है। ड्रोन पर विस्फोटक लदा था और इमारत के ऊपरी हिस्से से टकराते ही धमाका हो गया। रूसी मीडिया का दावा है कि ऐसी 8 इमारतों पर हमला किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कजान के आसपास के इलाके में जिन इमारतों को निशाना बनाया गया है, वो रिहायशी हैं। रूस में लोग इसके पीछे यूक्रेन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, इलाका खाली करवाया

  • रूसी मीडिया का दावा है कि कजान शहर में 8 से अधिक इमारतों को निशाना बनाया गया है। इसमें एक 21 मंजिला इमारत भी शामिल है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • हमला होने के बाद सभी इमारतों को खाली करवा लिया गया। पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। ड्रोन कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।
  • कजान को रूस का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है। यदि यह हमला यूक्रेन ने किया है, तो रूस के लिए चिंता की बात है। इस हमले के जरिए यूक्रेन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि रूस के सबसे सुरक्षित शहर तक उसकी पहुंच है।

— Aurora Borealis 🤫 (@aborealis940) December 21, 2024

कजान एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

ड्रोन अटैक सामने आने के बाद कजान एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ ड्रोन को नाकाम भी किया है। यह शहर यूक्रेन से 2000 किमी दूर है। आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं।

जानिए कजान शहर के बारे में

  • रूस का आठवां सबसे बड़ा शहर
  • आबादी करीब 14 लाख
  • बोल्गा नदी के किनारे बसा है कजान शहर
  • यूक्रेन से 2000 किमी दूर
  • पिछले दिनों यहां हुआ था शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी ने भी लिया था हिस्सा



Source link
#Russia #क #कजन #म #जस #हमल #बहमजल #इमरत #स #टकरए #डरन #यकरन #पर #शक #दखए #वडय
https://www.naidunia.com/world-9-11-like-attack-in-kazan-city-of-russia-drone-hits-21-storey-building-suspicion-on-ukraine-watch-8373172