कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों से रूस पर हमला किया है। यूक्रेन की तरफ से किए गए इस हमले के बाद रूस भड़क गया है और माना जा रहा है कि रूस की तरफ से बड़ा हमला किया जा सकता है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है।
दूतावास ने जारी किया बयान
दूतावास ने एक बयान में कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश देते हुए यह भी सुझाव दिया है कि कीव में मौजूद अमेरिकी नागरिक हमले के अलर्ट की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार रहें। इससे एक दिन पहले ही रूस ने कहा था कि ब्रांस्क क्षेत्र में एक हथियार गोदाम पर हुए यूक्रेनी हमले में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि रूसी सेना ने यूक्रेन की ओर से दागी गई पांच मिसाइलों को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया। मंत्रालय ने कहा था कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे। उसने बताया था कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Ukraine Missiles Attack on Russia (सांकेतिक तस्वीर)
यह भी जानें
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर में कहा था कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियारों के साथ रूस के अंदर तक हमला करने की अनुमति देते हैं, तो ‘‘इसका मतलब यह होगा कि नाटो देश, अमेरिका और यूरोपीय देश रूस के साथ युद्ध में शामिल हैं।’’ (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने बनाया प्लान, बलूचिस्तान में आतंकियों के खिलाफ शुरू होगा व्यापक सैन्य अभियान
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 12 जवानों की हुई मौत; कई घायल
Latest World News
Source link
#Russia #Ukraine #War #रस #हमल #क #चतवन #कव #म #बद #कय #गय #अमरक #दतवस #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-ukraine-war-us-embassy-in-kiev-closed-after-russian-attack-warning-2024-11-20-1092030