स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस SA20 लीग में इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। वे नहीं चाहते है कि इस लीग में यह रूल नहीं लाया जाए।
SA20 के तीसरे सीजन पहले लीग के एंबेसडर जैक कैलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे इम्पैक्ट प्लेयर रूल पसंद नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि यह ऑलराउंडर्स के मौके को कम कर देता है। हम साउथ अफ्रीका में ऑलराउंडर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, और यह नियम उस भूमिका को कम करता है। इसलिए मैं इसे SA20 में नहीं देखना चाहूंगा।
खिताब का बचाव कर सकती है ईस्टर्न केप बातचीत के दौरान भास्कर के सवाल का जबाव देते हुए कैलिस ने कहा, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए लगातार तीसरे सीजन में खिताब का बचाव करना मुश्किल होने वाला है। वे दूसरी बार इसे बचाने में कामयाब रहे, जो एक शानदार था। तीसरी बार ऐसा करना और भी मुश्किल होगा क्योंकि अब हर टीम इसके लिए आपके पीछे होगी। ईस्टर्न केप की योजना अच्छी रही है, और उनके पास एक शांत कोच है जो टीम के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। मुझे विश्वास है कि वे अपने खिताब का बचाव सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इसे कैसे करते हैं।
SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को 89 रन से हराकर 2024 का खिताब जीता था। टीम 2023 में पहले सीजन में भी चैंपियन बनी थी।
9 जनवरी को सनराइजर्स और MI केपटाउन में पहला मैच साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के तीसरे सीजन की शुरुआत अगले साल 9 जनवरी से होगी। 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच केबरा के सेंट जॉर्ज पार्क में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 8 फरवरी को वांडरर्स में होगा।
टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे।
Source link
#SA20 #लग #म #इमपकट #पलयर #रल #क #खलफ #जक #कलस #बलयह #ऑलरउडरस #क #मक #क #कम #कर #दत #ह #जनवर #स #शर #हग #लग
[source_link