दशहरा मैदान पर चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।
SAF द्वारा लाल परेड मैदान को सुबह व शाम के समय वॉकिंग करने वाले शहरी नागरिकों के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं के लिए बंद कर दिया गया। इस वजह से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। कलेक्टर ने इसकी वैकल्पिक व्यवस्था देखते हुए दशहरा मैदान पर
.
बता दें कि कई दशकों से लाल परेड मैदान आम नागरिकों के लिए खुला हुआ था। नागरिक यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए जाते थे। वहीं अलग-अलग फिजिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी यहां एक्सरसाइज और ट्रेनिंग के लिए पहुंचते थे। विशेषकर पुलिस सहित अन्य विभागीय भर्तियों के लिए तैयारी करने वाले युवाओं को भी यहां फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ खुद दौड़ने आदि की सुविधा मिलती आई है, लेकिन अभी हाल ही में अचानक ग्राउंड पर आम नागरिकों के प्रवेश बंद कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाल परेड ग्राउंड मूलतः एसएएफ के अधिकार क्षेत्र का है और अधिकारी के निर्देश पर उसी के द्वारा उक्त ग्राउंड में सभी का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जिसे कि सुरक्षा के लिहाज से उठाए गए कदम के रुप में देखा जा सकता है, लेकिन इससे वॉकिंग करनेवाले शहरी नागरिकों के साथ-साथ उन युवाओं की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं, जो कि यहां आकर फिजिकल का अभ्यास करते थे।
कलेक्टर ने दशहरा मैदान कराया तैयार
इस मामले में SAF के अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, नागरिकों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने विकल्प के रूप में दशहरा मैदान को ही वॉकिंग और ट्रेनिंग के लिए तैयार करा दिया है। यहां 400 मीटर का एक ट्रैक बनाया गया है। इसके अलावा ग्राउंड की चारों तरफ से फेंसिंग भी कराई जा रही है। वहीं ग्राउंड के पास से एक एप्रोच रोड का भी काम चल रहा है।
पिछले एक हफ्ते से कलेक्टर खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वह एक हफ्ते में पांच बार काम का निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं। शनिवार शाम को भी कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, नगरपालिका CMO के साथ दशहरा मैदान पर चल रहे काम को देखने के लिए पहुंचे। आने वाले दिनों में दीपावली पर यहां पटाखे का मार्केट भी लगेगा। वहीं मंडी में उपज बेचने आने वाले किसानों की संख्या बढ़ती है, तो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी यहां खड़ा कराया जा सकेगा।
#SAF #न #आम #नगरक #क #लए #बद #कय #परड #गरउड #कलकटर #न #वकलप #क #रप #म #तयर #करय #दशहर #मदन #मटर #क #टरक #भ #बन #Guna #News
#SAF #न #आम #नगरक #क #लए #बद #कय #परड #गरउड #कलकटर #न #वकलप #क #रप #म #तयर #करय #दशहर #मदन #मटर #क #टरक #भ #बन #Guna #News
Source link