0

SAI भोपाल के 2 सफाई कर्मियों ने फिनायल पिया: परिसर में हंगामा जारी, अधिकारियों ने नौकरी से निकाला था

SAI भोपाल के 2 सफाई कर्मियों ने फिनायल पिया: परिसर में हंगामा जारी, अधिकारियों ने नौकरी से निकाला था

  • Hindi News
  • Sports
  • Bhopal SAI Sports Academy Controversy; Safaikarmi VS Employees Bribe

स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय खेल प्राधिकारण (SAI) के भोपाल सेंटर के 2 सफाई कर्मियों ने सोमवार को फिनायल पी लिया। वे अधिकारियों से बातचीत करने गए थे, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी।

दरअसल, संबंधित कर्मकारी साई भोपाल की कैंटीन में ठेकेदार के माध्यम से सफाई का काम करते थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, उन्हें आज से नौकरी पर नहीं आने के लिए बोला गया था।

ठेकेदार में 25-25 हजार की रिश्वत मांगी एक कर्मचारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद संबंधित ठेकेदार ने हमें वापस रखने के लिए 25-25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कुल 5 कर्मचारी हैं, जिन्हें नौकरी से निकाला गया है। नौकरी से निकाले इन पांच कर्मचारियों में नीतू बाई, सुरेश फकीरा, प्रदीप, गणेश और राजू लोहट का नाम शामिल है। वहीं, नीतू बाई और सुरेश फकीरा ने फिनायल पिया।

हॉस्पिटल में नीतू बाई।

हॉस्पिटल में नीतू बाई।

रीजनल डायरेक्टर के सामने लगाई गुहार नौकरी से निकाले गए सफाई कर्मियों ने साई सेंटर पहुंचकर रीजनल डायरेक्ट अभिषेक चौहान के सामने अपनी बात रखी, लेकिन बात नहीं बनीं। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने सफाई कर्मियों से कहा- हमारे कंट्रोल में कुछ नहीं है। आप जिस कंपनी के माध्यम से काम कर रहे हैं। उनसे बात करिए।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता: 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के टारगेट को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 76 रन की बदौलत 49 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट्स में लगातार 13 वीं जीत दर्ज की। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 8वें और तीसरे भारतीय कप्तान बने। वे लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#SAI #भपल #क #सफई #करमय #न #फनयल #पय #परसर #म #हगम #जर #अधकरय #न #नकर #स #नकल #थ